बालोद

रंगारंग आतिशबाजियों के साथ खेल स्पर्धा शुरू
18-Apr-2022 6:15 PM
रंगारंग आतिशबाजियों के साथ खेल स्पर्धा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 18 अप्रैल। कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल व खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वावधान में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आईपीएल की तर्ज पर राजहरा प्रीमियर लीग का आयोजन स्वर्गीय रविन्द्र भेडिय़ा एवं स्वगीय मयंक की स्मृति में किया जा रहा हैं।

आयोजनकर्ताओं के अनुसार आयोजित होने वाली ये प्रतियोगिता इस वर्ष और अधिक भव्य होगी, 16 अप्रैल को आयोजित यह टूनार्मेंट 13 दिनों  तक खेला जाएगा, 28 अप्रैल को इस टूनार्मेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया है।

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अनिला के मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष संगीता नायर, रवि जायसवाल, महेन्द्रन एवं प्रशांत बोकड़े के     विशेष अतिथि मे किया किया गया।

केबिनेट मंत्री अनिला भेंडिया ने अपने उदबोधन में कहा कि लौह नगरी दल्लीराजहरा खेल नगरी के नाम से भी जानी जाती है, यहां के विभिन्न खेलों के खिलाडिय़ों ने अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम गौरान्वित किया गया। यहां के छोटे बडे सभी लोग मिलकर पूरे उत्साह के साथ खेल को आयोजित कर आनंद उठाते हैं।  मंत्री ने प्रतियोगिता में भाग लिये सभी टीम के खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

खेले गए उद्घाटन में वाई किंग राजहरा और आयरन क्रिकेट के मध्य खेला गया। वाई किंग के खिलाडिय़ों नें 10 ओवर में 7 विकेट खोकर कुल 123 रन बनाए। वहीं आरयन क्रिकेट के खिलाडिय़ों ने 10 ओवरो में 8 विकेट खोकर सिफ 114 रन ही बना पाये। इस तरह 9 रनों से यह मैच वाई किंग राजहरा की टीम ने जीत हासिल की।

 इस मैच का मैन ऑफ द मैच रोशन को प्रदान किया गया, उन्होंने अपनी टीम के लिए सार्वधिक 32 रन बनाए और 1 विकेट लिया। वहीं इस दौरान खेलबो राजहरा फाउंडेशन ने उपस्थित अतिथियों के द्वारा दल्लीराजहरा के होनहार खिलाड़ी एवं उनके कोच, उत्कृष्ट लोगों का सम्मान किया।

खेलबो राजहरा के फाउंडेशन के मेम्बर संजय शाहनी, सन्नी भाटिया, पीएम सोहेल, आकाश करड़ा, भूपेंद्र श्रीवास, रवीश जैन, विपिन जैन, गोलू शिवहरे, सूरज दास, मो इमरान, विक्टर जॉन। टीम के एंपायर बादल तिवारी, विजय डड़सेना, कमेंट्री भूपेंद्र श्रीवास एवं स्कोरर सूरज दास ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news