राजनांदगांव

लैब का उद्घाटन,किसानों को कम कीमत पर मिट्टी परीक्षण का मिलेगा लाभ
20-Apr-2022 4:07 PM
लैब का उद्घाटन,किसानों को कम कीमत पर मिट्टी परीक्षण का मिलेगा लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
नांदगांव जिले के किसानों को लाभान्वित कराने के लिए ओ कान्हा फार्म प्रोड्यूसर कंपनी का उद्घाटन किया जा चुका है। जिससे आने वाले दिनों में किसानों को कम कीमत पर ही मिट्टी परीक्षण कराने का लाभ मिल सकेगा। केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत नांदगांव जिले में पहली निजी लैब की व्यवस्था की गई है। जिसका लाभ जिले के किसान उठा सकेंगे।

ओ कान्हा फार्म प्रोड्यूसर लिमिटेड के डायरेक्टर दुष्यंत दास तथा अर्चना दास ने बताया कि नांदगांव जिले के किसानों को मिट्टी परीक्षण की सुविधा देने के लिए ओ कान्हा फार्म प्रोड्यूसर कंपनी की व्यवस्था करा दी गई है। 18 अपै्रल को ओ कान्हा किसान उत्पादन कंपनी लिमिटेड के माध्यम से एफपीओ की दो इकाई का उद्घाटन किया गया।

एक इकाई में कृषि कोचिंग संस्थान की व्यवस्था रहेगी, जबकि दूसरी इकाई में मिट्टी जांच की स्थापना की गई है। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बीएस राजपूत, डॉ. केके डहरिया उपसंचालक उद्यानिकी विभाग, मिस्टर हेमशंकर जेठमल अलता फाउंडेशन, डॉ. शिल्पी महिला समूह अध्यक्ष, मि. दीपक रंगारी सुपर आर्गेनिक कंपनी, मिस्टर कमल प्रसाद साहू नेटसर्फ इंडिया, अतुल मरावी प्रगति कृषि केंद्र मोहारा, सीईओ धर्मेनद्र साहू प्रमुख कृषि सलाहकार उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान संजय साहू, मनोज साहू,भारती वर्मा, पूजा साहू, ओपी मेश्राम, श्री विश्वकर्मा, रवि साहू, उमेश वर्मा, कमला साहू, टीकम वर्मा, दीपक साहू, अनुज मरावी, मनीष और नीलेश विशेष रूप से शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news