दन्तेवाड़ा

बालूद में दिखा बारहसिंघा
20-Apr-2022 4:46 PM
बालूद में दिखा बारहसिंघा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 अप्रैल।
जिला मुख्यालय के समीपस्थ बालूद गांव में बारहसिंघा दिखा।
जिले वन्यजीवों की मौजूदगी के सवाल पर वन मंडल अधिकारी संदीप बलगा ने  ‘छत्तीसगढ़’़ को बताया कि जिले में बड़ी संख्या में वन्यजीव आवागमन करते हैं। इनमें बाघ, तेंदुआ, पैंगोलिन, भालू, लोमड़ी, जंगली सूअर, जंगली बिल्ली, लंगूर, खरगोश, जंंगली कुत्ते,पक्षियों में ओपन बिल्ड स्टोर और सर्पों की अनेेक प्रजातियां मुख्य रूप सेेे शामिल है।

संदीप बलगा ने बताया कि जिले के जंगलों में बड़ी संख्या में वन्य जीव मौजूद हैं। बैलाडीला की पहाडिय़ों से वाघ के आवागमन की जानकारी मिली थी। इस इलाके में बड़ी संख्या में दुर्लभ वन्य पशुओं के मिलने का अनुमान है। इसी प्रकार भालू के भी जंगलों में मौजूदगी की सूचना मिलती रहती है। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों की गणना विशेष तरीके से की जाती है। इसमें जन और धन की हानि मुख्य आधार होता है। इसी आधार पर इलाके में पशुओं की गणना की जाती है। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा ग्रीष्म काल में पशुओं को पानी मिल सके, इस उद्देश्य से कार्य किए जाते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news