दन्तेवाड़ा

स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों ग्रामीण लाभांवित
20-Apr-2022 8:55 PM
स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों ग्रामीण लाभांवित

दिव्यांगों को सहायक उपकरण का वितरण भी

दंतेवाड़ा, 20 अप्रैल। जिले में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले में सभी विकासखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य मेले की शुरुआत दंतेवाड़ा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोंदूम से की गई। जिले में स्वास्थ्य मेला 18 से 23 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी सी शर्मा ने बताया कि इन आयोजित हेल्थ मेले में डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण, एनसीडी स्क्रीनिंग जिसके अंतर्गत उच्च रक्तचाप कैंसर स्क्रीनिंग मधुमेह की जांच आयुष्मान कार्ड का निर्माण स्वास्थ्य शिक्षा टेली कंसल्टेशन के माध्यम से गंभीर मरीजों की उचित परामर्श, योगा आयुष दंत स्क्रीनिंग, मोतियाबिंद मरीजों की पहचान, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श टीवी की स्क्रीनिंग निशुल्क दवाइयों का वितरण स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

विकासखण्ड दंतेवाड़ा में मेले के सफल आयोजन के साथ सभी विकासखंडों में इसकी तैयारियां की जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोंडुम में स्वास्थ्य मेले के प्रति लोगों का उत्साह देखा गया।

मेले में 1087 लोगों का पंजीयन किया गया, 324 मरीजों की एनसीडी स्क्रीनिंग 86 मरीजों को टीवी स्क्रीनिंग 212 हेल्थ आईडी कार्ड 224 आयुष्मान कार्ड 56 मरीजों की मोतियाबिंद की स्क्रीनिंग लगभग 36 मरीजों को टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह पर उपचार किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों को सहायक उपकरण का वितरण भी किया गया।

 स्वास्थ्य मेले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस मंडल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश ध्रुव, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी दंतेवाड़ा डॉ. गजेंद्र शाक्य, डॉ. पुष्पेंद्र साहू, डॉ मोहम्मद साजिद, डॉ. ऋ षभ कोचर जिला आरएमएनसीएच सलाहकार डॉ. गीतू हरित, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह और विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीवन नाग समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news