राजनांदगांव

नक्सल क्षेत्रों के थानेदारों को मुस्तैद रहने एसपी की नसीहत
21-Apr-2022 12:59 PM
 नक्सल क्षेत्रों के थानेदारों को मुस्तैद रहने एसपी की नसीहत

  नक्सल गतिविधियों पर कड़ाई से लगाम लगाने निर्देश  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल।
एसपी संतोष सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नक्सल क्षेत्रों के थानेदारों को मुस्तैद रहने की नसीहत देते नक्सल गतिविधियों पर कड़ाई से लगाम लगाने के निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी सिंह ने 19 अप्रैल को पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि हमें नक्सल गतिविधियों को रोकने लगातार सर्चिंग करनी होगी। इसके लिए हमें रणनीति के हिसाब से काम करना होगा और विशेषकर बार्डर क्षेत्रों पर विशेष निगाह रखना होगा। उन्होंने कहा कि नक्सली गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बढऩे नहीं देना है। जिले में पुलिस बल व अद्र्धसैनिक बल का इतना दबाव होना चाहिए कि नक्सली कोई भी ऐसी हरकत न कर पाए। जिससे आमजनों को परेशानी हो, लेकिन इसके लिए जवानों को हर वक्त मुस्तैद एवं सक्रिय रहना होगा। साथ ही तत्परता एवं उत्साह से कर्तव्य को निभाना होगा।

बैठक में आईटीबीपी के 2 आईसी कमान अधिकारी सौय्यद जावेद अली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ाई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन राजनांदगांव आकाश मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर  पुप्लेश कुमार,  27 बटालियन आइटीबीपी ऑप्स मानपुर,  44 बटालियन आइटीबीपी ऑप्स मोहला, 38 बटालियन आइटीबीपी ऑप्स छुरिया, 40 बटालियन आइटीबीपी ऑप्स डोंगरगढ़, पुलिस विभागीय अधिकारी मानपुर, अंबागढ़ चौकी, गंडई, खैरागढ़, डोंगरगढ़, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी राजनांदगांव, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल सेल एवं जिले के समस्त नक्सल प्रभावित थाना, चौकी व कैम्प प्रभारी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news