राजनांदगांव

जालबांधा में उपतहसील कार्यालय का विधायक वर्मा ने किया शुभारंभ
21-Apr-2022 4:03 PM
जालबांधा में उपतहसील कार्यालय का विधायक वर्मा ने किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर तत्काल अमल करते कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के आदेश पर जनसुविधा एवं जनहित के दृष्टिगत प्रशासनिक दृष्टिकोण से खैरागढ़ तहसील अंतर्गत जालबांधा में उप तहसील कार्यालय प्रारंभ किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा ने बुधवार को जालबांधा पंचायत भवन में किया।

नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा कि जालबांधा क्षेत्र के ग्रामीणों की लंबे समय से राजस्व निराकरण के लिए उप तहसील की निर्माण की मांग पूरी हो गई है। इससे ग्रामवासियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए सुविधा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के लिए कार्य कर रहे है। मेरा भी यह हर संभव प्रयास रहेगा कि जमीन से जुडक़र जनसामान्य के लिए कार्य कर सकूं। उन्होंने किसानों को बी-1, नक्शा, खसरा भी वितरित किया।

इस दौरान समाजसेवी पदम कोठारी, जालबांधा सरपंच दीनदयाल शर्मा, निलांबर वर्मा, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, नायब तहसीलदार रश्मि दुबे एवं बड़ी संख्या में ग्र्रामवासी उपस्थित थे।
जालबांधा को उपतहसील बनाने पर स्थानीय नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि 19 अप्रैल से ही नायब तहसीलदार रश्मि दुबे द्वारा राजस्व एवं न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news