कवर्धा

बोड़ला ब्लॉक को जिला सहकारी बैंक के दो नए शाखा की सौगात
23-Apr-2022 3:14 PM
बोड़ला ब्लॉक को जिला सहकारी बैंक के दो नए शाखा की सौगात

क्षेत्रवासियों ने मंत्री अकबर का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 23 अप्रैल।
विकासखंड क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक की दो शाखाएं तरेगांव जंगल व रेंगाखार जंगल में  मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रयास से खोला जा रहा है, जिसके लिए क्षेत्र वासियों ने मंत्री अकबर को धन्यवाद दिया है। विधानसभा चुनाव के समय क्षेत्रवासियों से किए गए अपने वादे को मंत्री अकबर ने पूरा किया है।

गौरतलब है कि जिला सहकारी बैंक की तरेगांव जंगल शाखा में 100 गांव से अधिक  किसानों को तथा रेंगाखार जंगल के भी 100 से अधिक गांव के किसानों को भुगतान के लिए अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, इन शाखाओं से खुलने से क्षेत्र के किसानों को राहत मिलेगी। जिला सहकारी बैंक के तरेगांव जंगल रेंगाखार जंगल में गांव की संख्या अधिक होने के कारण काफी लंबे समय से ग्राम वासियों द्वारा अन्य शाखा खोले जाने की मांग की जा रही थी। लंबे समय से नए शाखा की खोलने की प्रक्रिया चल रही थी अनुमोदन के बाद भी नए शाखा के खुलने में समस्याएं आ रही थी, आखिरकार दोनों स्थानों में नई शाखा खोलने की अनुमति मिल गई है, नवीन शाखा खुलने से क्षेत्र वासियों में हर्ष व्याप्त है।

7 सोसायटियों में शामिल होंगे सैकड़ों गांव
जिला सहकारी बैंक बोड़ला में दो नए शाखाओं के खुलने से उपभोक्ताओं को त्वरित सुविधाएं प्राप्त होंगी। जिला सहकारी बैंक की नई शाखाओं के खुलने से भुगतान का दबाव  यहां कम हो जाएगा। विकासखंड के 7सोसाइटी जिनमें रेंगाखार जंगल सोसाइटी से चिल्फी झलमला समनापुर उसरवाही रेंगाखार से सिर्फ चिल्फी, झलमला और समनापुर में ही 62 गांव आ जाते ह,ैं इसके अलावा तरेगांव जंगल में दो सोसाइटी जिनमें बोदा व बैजलपुर शामिल है। इन दो सोसायटी में भी सैकड़ों गांव आ जाते हैं। अब इन नए शाखाओं के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया सरल हो जाएगी और लोगों को लाभ मिलने लगेगा जिससे लोगों का समय पैसा बचेगा

भीड़ से मिलेगी निजात
विकासखंड बोड़ला में दो नए शाखा खुलने से भीड़ से निजात मिलेगी साथ ही लोगों को भी सुविधाएं प्राप्त होगी। आपको बता दें कि भौगोलिक रूप से बोड़ला ब्लॉक का क्षेत्र काफी बड़ा है। किसान यहां भिन्न-भिन्न योजना से पैसा निकालने के लिए 100 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी से भी सफर कर भुगतान के लिए आते थे। पूरे क्षेत्र से एक साथ किसानों के आ जाने से बैंक में मेला जैसे भीड़ लगा हो जाता है अब इन दो शाखाओं के खुलने से यहां भीड़ कम हो जाएगी और किसानों को सुविधाएं मिलने लगेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news