कांकेर

वल्र्ड अर्थ डे सेलिब्रेशन के साथ जेपी इंटरनेशनल में डबरी परियोजना शुरू
23-Apr-2022 4:19 PM
वल्र्ड अर्थ डे सेलिब्रेशन के साथ जेपी इंटरनेशनल में डबरी परियोजना शुरू

कांकेर, 23 अप्रैल। शहर के सरंगपाल स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल में एक सप्ताह से चल रहे विश्व पृथ्वी दिवस  का समापन डबरी परियोजना के साथ हुआ। गर्मी के दिनों में पशु पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था के उद्देश्य हेतु इस परियोजना का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री रितेश चौबे, उप प्राचार्य श्री विजयन भी एवं कक्षा चौथी की छात्रा लावन्या शोरी द्वारा किया गया।

इस डबरी का निर्माण कला विभाग के शिक्षक शिक्षिका धनंजय एवं आकांक्षा के निर्देशन में छात्रावास के छात्रों द्वारा किया गया। इस परियोजना के द्वारा भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल पशु पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था होगी। पूरे गर्मी के मौसम में इसके रख रखाव एवं संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं शिक्षकगण एवं छात्रों ने ली है।

पृथ्वी दिवस पर चल रहे एक सप्ताह के कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में कक्षा के अनुरूप अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत कक्षा दो एवं तीन के विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर मेकिंग और स्लोगन एवं कविता पाठन गतिविधि, कक्षा चार के विद्यार्थियों द्वारा बीजारोपण गतिवि ि, कक्षा पांच द्वारा ऊर्जा संरक्षण गतिविधि।

 कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों द्वारा पक्षियों के लिए सकोरे की व्यवस्था संबंधित गतिविधि, कक्षा सात के विद्यार्थियों द्वारा इस दिवस की महत्ता पर पत्र लेखन गतिविधि, कक्षा आठ के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में ऊर्जा संरक्षण के उपाय संबंधित गतिविधि एवं कक्षा नवीं दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर की सफाई श्रमदान गतिविधि के अंतर्गत कराई गई।

विद्यालय में पृथ्वी दिवस का आयोजन 22/04/22 को किया गया।प्रार्थना सभा में सरस्वती पूजा के साथ हुआ। पृथ्वी और प्रकृति की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध रहने के लिए कक्षा षष्ठम की छात्रा आर्या शुक्ला ने प्रतिज्ञा दिलवाई।इसके साथ इको क्लब के सदस्यों ने एक एक वृक्ष के संरक्षण की जिम्मेदारी ली।

इको क्लब डे की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्र नीरज जोतवानी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की रोचकता को बरकरार रखते हुए नन्ही प्रस्तुति के अंतर्गत कक्षा प्रथम की छात्रा अनायशा चोपड़ा और देवांशी सूद ने अपनी प्यारी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षिका बरखा कुंवर के मार्गदर्शन में प्रकृति की सुरक्षा   को केंद्रित करते हुए सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी।

 विद्यालय के प्राचार्य श्री रितेश चौबे जी ने अपने उद्बोधन में  एक नई पहल के अंतर्गत शुरू किए  डबरी प्रोजेक्ट की महत्ता पर  प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के  उपप्राचार्य भी विजयन ने प्लास्टिक का  उपयोग कम करने के उद्देश्य से  छात्रों द्वारा निर्मित कागज के थैलो का वितरण शहर मे किया।

इस समूचे कार्यक्रम का समन्वय शिक्षिका आरती एवं शिक्षिका प्रज्ञा कीर्ति द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन आंग्ल शिक्षिका करिश्मा परवीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय के संचालक श्री  प्रतापराय गिदवानी, विद्यालय निदेशक श्री शंकर गिद्वानी एवं शैक्षिक सलाहकार श्री गोविंद मुदलियार ने विद्यालय परिवार को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news