बालोद

ढाबा के लिए शराब तस्करी, आरोपी गिरफ्तार
24-Apr-2022 4:20 PM
ढाबा के लिए शराब तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,  24 अप्रैल। 
ढाबा के लिए शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गुरूर पुलिस ने गिरफ्तार किया  है। आरोपी मोटर सायकल से अधिक मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर ढाबे में खपाता था। आम जगह पर शराब पीने पिलाने की सुविधा मुहैय्या कराने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 23 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 04 डी डब्लू 8514 में अधिक मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखकर बोहारडीह की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस अफसरों  के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर बाइक सीजी 04 डी डब्लू 8514 को रोककर चालक से पूछताछ की। पूछताछ करने पर अपना नाम रामबहादुर (50) बालोदगहन थाना गुरूर जिला बालोद का रहने वाला बताया एवं उक्त शराब को बालोदगहन स्थित सोनी ढाबा के लिए ले जाना बताया।

वाहन तलाशी में आरोपी द्वारा मोटर सायकल में रखे सफेद रंग के प्लास्टिक थैला में 3390 रुपए की शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 20,000 रूपये एवं एक मोबाईल को जब्त किया। मौके में परिवहन से संबंधित किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मामला धारा 34(2) आबकारी एक्ट पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इसके अतिरिक्त आम जगह पर शराब पीने पिलाने की सुविधा मुहैय्या कराने वाले आरोपी ललेश्वर साहू (24) खर्रा थाना गुरूर जिला बालोद को गिरफ्तार किया गया ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news