सूरजपुर

कुदरगढ़ दर्शन के लिए आए लोग आपस में भिड़े, एक मौत, कई जख्मी
25-Apr-2022 8:33 PM
कुदरगढ़ दर्शन के लिए आए लोग आपस में भिड़े, एक मौत, कई जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 25 अप्रैल।
कुदरगढ़ दर्शन करने आए पटना के लोग शेड के नीचे आपस में ही भिड़ गए जो बसोर जाति के बताए जाते हैं, हालांकि आपसी विवाद किस बात को लेकर हुई इस बात का पता नहीं चल सका है, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों को मारने की सनक चढ़ गई। शेड के नीचे खाना बना रहे लोगों को पिटाई करने लगे। जिससे इस मारपीट से एक व्यक्ति की मौके मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी अनुसार कुदरगढ़ माता के दर्शन पश्चात शेड के नीचे कई गांव के लोग खाना बना रहे थे। एक किनारे पटना से आए बसोर जाति के लोग खाना बना रहे थे जो आपस में ही भिड़ गए और मारपीट करने लगे। आपसी मारपीट इतनी बढ़ गई कि शेड के नीचे भोजन बना रहे अन्य दर्शनार्थियों पर भी डंडा लाठी, चट्टू, टांगी, पत्थर से महिला पुरुष बच्चे सभी को दौड़ा दौड़ाकर मारने लगे। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। लोग अपना जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। वहीं शेड से कुछ दूर करौंदामुड़ा निवासी प्रदीप कुशवाहा मृत अवस्था में पाए गए, लेकिन मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। शेड के नीचे खाना बना रहे रामपुर, बड़सरा करौंदा मुड़ा सहित कई गांव के दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं पटना से आए तीन लोगों को भी चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओडगी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news