दन्तेवाड़ा

पाहुरनार स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों लाभांवित
25-Apr-2022 9:59 PM
पाहुरनार स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों लाभांवित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 अप्रैल।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले के समस्त विकासखंडों में हेल्थ मेला का आयोजन किया गया। दंतेवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोंदुम, कटेकल्याण के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेकल्याण, कुआकोंडा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालनार, गीदम विकासखंड के अंतर्गत पाहुरनार में हेल्थ मेले का आयोजन किया गया।

अंतिम दिन पहुरनार में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। उक्त मेले में सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराकर निशुल्क दवाइयां का लाभ लिया।

इस हेल्थ मेले में लगभग 1185 लोगों का पंजीयन कर इलाज किया गया। 155 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया  गया। 372 एनसीडी की स्क्रीनिंग 46 मरीजों को टेलीकम्युनिकेशन के माध्यम से इलाज 70 मरीजों की आंख की जांच के साथ ही 12 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। एवं आयुष विभाग के द्वारा दवाइयों का वितरण किया गया।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी द्वारा निशुल्क काउंसलिंग की गई एवं आवश्यक मरीजों को दवाई का वितरण किया गया साथ ही राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को तंबाकू से संबंधित सेवन न करने की लिए प्रेरित किया गया। उक्त मेले में जिला मेडिकल बोर्ड के माध्यम से लगभग 15 दिव्यांगों का पंजीयन कर मेला स्थल पर ही 5 ग्रामीणों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
 
समाज कल्याण विभाग की ओर से यह लोगों को सहायक उपकरण का वितरण मेले स्थल में किया गया जिला चिकित्सालय से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण हेतु लगभग 6 व्यक्तियों का पंजीयन कर उन्हें जिला चिकित्सालय बुलाकर सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा।

जिला शारीरिक पुनर्वास केंद्र से 26 व्यक्तियों का पंजीयन कर मेले में स्वास्थ्य लाभ दिया गया। मेले के सफल आयोजन में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. मंडल, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. एल गंगेश, डॉ. संजय बघेल, नोडल अधिकारी, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. देश दीपक, डॉ. मधुसूदन खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ. गौतम कुमार जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह जिला आर एमएनसीएच सलाहकार डॉ. गीतू हरित, डब्ल्यूएचओ सलाहकार कुमार गौरव विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेम्स बैक खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी तारा मेश्राम तथा विकासखंड के समस्त चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news