कांकेर

जेपी इंटरनेशनल स्कूल में पहला टॉक शो
26-Apr-2022 2:39 PM
जेपी इंटरनेशनल स्कूल में पहला टॉक शो

कांकेर, 26 अप्रैल। शहर के सरंगपाल में स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए टॉक शो के पहले पड़ाव का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत हर शनिवार देश एवं विदेश के विभिन्न कार्य क्षेत्रों से विद्वान उनके करियर चुनाव हेतु मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया।

इस पहले हफ्ते की मुख्य वक्ता सुश्री अरुणिमा मिश्रा जी हैं जो द  गल्फ टाइम ,अबू धाबी कि एसोसिएट एडिटर हैं। इन्होंने अपनी प्रजेंटेशन के माध्यम से सर्वप्रथम विद्यार्थियों को पत्रकारिता एवं मीडिया के वास्तविक कार्यो के विषय में जानकारी दी। तत्पश्चात समाज में पत्रकारिता के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए इससे संबंधित करियर के विषयों की जानकारी दी।
सभी विद्यार्थी गर्मजोशी के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आगे बढ़े एवं पत्रकारिता से संबंधित कई प्रकार के प्रश्न पूछें।

सुश्री अरुणिमा जी ने  ना केवल सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया अपितु उनकी सभी सवालों का समाधान उनके जीवन से उदाहरण लेकरसरल भाषा में समझाया। उन्होंने इस क्षेत्र में उनके द्वारा की गई कृतियों का विवरण अत्यंत रोचक  ढंग से किया जिससे सभी विद्यार्थी अत्यंत प्रभावित नजर आ रहे थे।

संस्था के संचालक श्री प्रताप राय गिदवानी, निदेशक श्री शंकर गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार श्री गोविंद मुदलियार, संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे एवं उप-प्राचार्य श्री विजयन वी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त छात्रगण एवं शिक्षकगणों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news