बालोद

ब्रह्मलीन श्री राम जानकी दास महत्यागी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष
26-Apr-2022 3:44 PM
ब्रह्मलीन श्री राम जानकी दास महत्यागी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 26 अप्रैल।
  छत्तीसगढ़ के विख्यात धार्मिक स्थल बालोद जिले के डौंडीलोहारा में जामड़ी आश्रम पाटेश्वर धाम के श्री राम जानकी दास महत्यागी के ब्रह्मलीन हो जाने पर श्रद्धांजलि के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, सांसद मोहन मंडावी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता गण ब्रह्मलीन त्यागी जी के समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

श्रद्धांजलि बैठक में सम्मिलित होकर उनके प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि गुरुदेव त्यागी जी 40 -50 वर्ष पूर्व विरान बिहण जंगल में दो दशकों से अथक साधना तप करते हुए लोगों को राम नाम की अलख जगाकर धर्म से जोड़ा उनसे छत्तीसगढ़ी ही नहीं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से भी जनमानस जुडऩे लगे। श्री राम बालक दास जी ने सच्चे शिष्य की तरह उनकी सेवा की हर क्षण उनकी चिंता करते हुए स्वास्थ्य खराब होने पर आधी रात को भी मुझसे संपर्क कर सेवा का अवसर प्रदान करते थे, महात्यागी का जीवन हमें समाज कल्याण के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा क्षेत्र ही नहीं छत्तीसगढ़ के लिए यह अपूरणीय क्षति है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने संत राम जानकी दास को श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन संत राम जानकी दास जी बालोद के पाटेश्वर धाम के माध्यम से समाज जीवन में परिवर्तन के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहे थे, सनातन जीवन के सोच को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने साधना में लीन रहे, उनका त्याग जीवन में समाज कल्याण के लिए प्रेरित करता रहेगा।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रदेश भाजपा की ओर से ब्रह्मलीन महात्यागी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में धर्म की रक्षा यज्ञ अनुष्ठान व धर्म परिवर्तन के विरुद्ध जन चेतना के प्रसार व लाखों अनुयायियों मे हिंदुत्व धर्म की अलख जगाने में पाटेश्वर धाम व संत बालक दास के अथक प्रयासों को याद करते हुए गुरु कृपा व उनकी साधना पर अपने विचार रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्थानीय सांसद मोहन मंडावी श्री राम जानकी दास महत्यागी जी के ब्रह्मलीन होने को क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति बताया साथ ही कहा कि संत कि कभी मृत्यु नहीं होती, वह अमर होते हैं, उनके बताए रास्ते और धर्म पर अडिग रहते हुए जन कल्याण के लिए हमें सदैव अडिग रहना चाहिए, यही हमारा उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

श्रद्धांजलि सभा में जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, महामंत्री देवेंद्र जयसवाल, किशोरी साहू, पूर्व विधायक राजेंद्र राय, बालमुकुंद देवांगन, देवलाल ठाकुर, होरी लाल रावटे ,नरेश यदु, राकेश छोटू यादव ,यादराम साहू, प्रेम साहू, कौशल साहू, नंदकिशोर शर्मा, रुपेश सिन्हा, संदीप जैन, वीरेंद्र साहू, राजीव शर्मा ,संजय साहू ,दानवीर साहू, फलेश देशलहरा, गजेंद्र यादव, हीरेंद्र गायकवाड, देवेंद्र साहू, संतोष कौशिक, बंटी बाफना आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news