सूरजपुर

लो वोल्टेज, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
26-Apr-2022 4:43 PM
लो वोल्टेज, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

लिखित आश्वासन के बाद आवागमन बहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 26 अप्रैल। 
लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्राम पंचायत राई (असनापारा) के ग्रामीणों ने भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, अजजा मोर्चा अध्यक्ष धर्मपाल पैकरा, किसान मोर्चा महामंत्री पारस पैकरा के नेतृत्व व भाजपा अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े, किसान नेता सुनील साहू, भाजपा महामंत्री रमेश गुप्ता की उपस्थिति में दतिमा से होकर गुजरने वाली लटोरी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। बता दे कि आधा घण्टे तक सडक़ जाम रही। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिए। जिसके बाद चक्काजाम हटाया गया और वाहनों का अवागमन शुरू हो सका।

जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर भैयाथान ब्लाक के राई (असनापारा) में लंबे समय से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने लो-वोल्टज की समस्या से विद्युत विभाग के अधिकारियों को और पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर को लिखित रूप से अवगत कराया था व सप्ताह भर के भीतर किसी प्रकार का सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी जिसके बाद भी समस्या का हल निकल सका, लेकिन इसके बाद भी लो-वोल्टेज की समस्या जस की तस बनी रही। इससे परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को गांव लटोरी जाने वाली सडक़ पर चक्काजाम कर दिया और मार्ग में लंबा जाम लग रहा। चक्का जाम के दौरान प्रशासन से तहसीलदार अंकिता तिवारी, जेई भटगांव संजय कुमार पटेल, सीएसपी जेपी भारतेंदु, ट्रेनी आईपीएस संदीप पटेल, शिव कुमार खुटे, चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी की टीम मौजूद रही।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक साल से लो वोल्टेज की समस्या है। बिजली से चलने वाले उपकरण लो-वोल्टेज के कारण खराब हो रहे हैं। जिससे परेशान होकर हमें चक्काजाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। गांव के निवासी भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने बताया कि लो-वोल्टेज के कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लो-वोल्टेज के कारण खेतों में लगे बोर पंप नहीं चलते हैं, जिससे खेतों में लगी फसल भी सूखने लगी है। इस समस्या को लेकर पहले भी विद्युत विभाग अवगत कराया गया था, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया गया और न ही ट्रांसफार्मर लगाई गई। आधे घण्टे चक्का जाम के बाद मौके पर पहुचे जेई संजय कुमार पटेल ग्रामीणों की समस्या सुनी और जल्द ही समस्या का निराकरण करने का लिखित आश्वासन दी गई। जिसके बाद जाम हटाया जा सका।

इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित भाजयुमो जिला मंत्री संतलाल प्रजापति, सरपंच ग्राम राई दुर्गा पैकरा, मंत्री जयप्रकाश यादव, तुलेश्वर राजवाडे, राजेश पैकरा, जगदीश पैकरा, भोला यादव, संजय देवांगन, ललित राजवाडे, भाजयुमो मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाटले, खेलसाय,रामचंद्र जायसवाल, लक्ष्मी पैकरा,पूरन राजवाडे, भाजयुमो के रोहित जायसवाल, विनय यादव, भोला पैकरा, लाली पैकरा, राजेश राजवाडे, रमेश पैकरा, संतोष राजवाडे,जय सिंह, अतवार पैकरा, नंदा पैकरा, वीर साय पैकरा, अनुज पैकरा, मेघनाथ पैकरा, रामेश्वर पैकरा, शिवप्रसाद पैकरा, राजलाल पैकरा, लालजीत पैकरा, समेलाल,चितम्बर पैकरा, रितेश पैकरा, गोवर्धन पैकरा, हरकलाल पैकरा, ओमप्रकाश, कैलाश पैकरा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news