कवर्धा

घर में सोए युवक की आग में जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच
26-Apr-2022 4:47 PM
घर में सोए युवक की आग में जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 26 अप्रैल।
विकासखंड के सुदूर वनांचल के रेंगाखार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनीखुर्द में घर में सोए हुए एक व्यक्ति की आग में जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया।
यह है मामला ग्राम पंचायत सिवनी खुर्द के रामकुमार बघेल पिता चैन सिंह बघेल(45) रविवार 24 तारीख की रात 9 बजे खाना खा कर अपने कमरे में सोया हुआ था। रात में 1 बजे परिजनों को घर में आग लगने की जानकारी हुई।  सबसे पहले मृतक की भाई बहू को आग लगने का एहसास हुआ। उसने परिजनों को घटना की सूचना दी। परिवार वालों ने आसपास के मोहल्ले वालों को भी घटना की जानकारी दी। घटना से परिवार में हडक़ंप मच गया।

दोनों दरवाजे बंद थे
मृतक रामकुमार बघेल के भाई कन्हैया ने बताया कि रात को खाना खाकर वह 9 बजे के आसपास सोने गए, उनका भाई भी पास के कमरे में जहां वह सोया हुआ था, वहां दो दरवाजे थे। घटना के वक्त वह दोनों दरवाजे बंद कर कर सोया हुआ था। घटना का पता चलने के बाद दरवाजा खुलवाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह दरवाजा नहीं खोला, जिससे उसे बाहर नहीं निकाला जा सका और कमरे में ही जलकर उसकी मौत हो गई

स्वयं से आग लगाने की आशंका
घटना की जांच कर रहे रेंगाखार पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि मृतक राम कुमार बघेल के द्वारा स्वयं से आग लगाई गई होगी। रेंगाखार थाना के प्रभारी विजय राडेकर ने बताया कि मृतक थोड़ा कम दिमाग व अर्ध विक्षिप्त प्रवृत्ति का रहा है। दो-तीन साल पहले अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में 302 का आरोपी था, सबूतों के अभाव में दो-तीन महीने पहले  ही बरी होकर घर वापस आया था और वह गुमसुम रहता था। जिससे उसके द्वारा स्वयं से ही आग लगाकर घटना को अंजाम देने की आशंका बन रही है। पुलिस हर पहलू का बारीकी से अध्ययन कर रही है। फिलहाल पंचनामा बना कर मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सहसपुर लोहारा भेज दिया है ।
श्री राडेकर ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के व जांच के बाद  ही घटना के बारे में बताया जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में ले लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news