कवर्धा

डेढ़ करोड़ के मुख्यमंत्री सुगम सडक़ का भूमिपूजन
26-Apr-2022 4:49 PM
डेढ़ करोड़ के मुख्यमंत्री सुगम सडक़ का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 26 अप्रैल।
सोमवार को भीरा पंचायत के ग्राम बांधा टोला के प्राथमिक शाला भवन में एक करोड़ 48 लाख रुपए के मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना का भूमिपूजन ब्लॉक अध्यक्ष पितांबर वर्मा, जनपद अध्यक्ष अमिता प्रभाती मौसम, जिला पंचायत सदस्य मुखी राम मरकाम एवं तुकाराम चंद्रवंशी ने किया।

गौरतलब है कि क्षेत्रीय विधायक व वन मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा से बोड़ला विकासखंड क्षेत्र के 9 पंचायतों में 15 मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के लिए एक करोड़ 48 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है ।
कार्यक्रम में महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितिका कश्यप, उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शमशाद बेगम, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अमर वर्मा, अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभाती मरकाम उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सनत जायसवाल छवि वर्मा जनपद सदस्य हीरा कोसले बंटी खान परमेश्वर मानिकपुरी जनपद सदस्य हीरा कोसले सरपंच श्याम मसराम धन सिंह मुकेश के अलावा मीडिया प्रभारी दीपक मार्ग रे गोरे लाल चंद्रवंशी धनराज वर्मा अश्वनी वर्मा अमित वर्मा अजीत साहू नारद वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

9 पंचायतों में एक करोड़ 48 लाख की राशि स्वीकृत
क्षेत्रीय विधायक वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बोड़ला ब्लॉक को मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपए की सौगात दी है विकासखंड के ग्राम पंचायत खरखट्टा  में 2.870लाख ,भीरा पंचायत में 58.350लाख,बोदा 47  में 13.17 लाख सिवनी खुर्द में 16.310लाख,कबराटोला में 4.380लाख,भलपहरी में 12.550लाख,खण्डसरा में 1.740 लाख,भोंदा में 20.700 लाख एवम मण्डलाटोला में 18.19 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना के कार्य का भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ जिसमें ग्राम पंचायत भीरा में 58 लाख की लागत से 5 लडक़े बनेगी वही भोंदा में 20 लाख से अधिक में 2 सडक़ें तथा मंडला टोला में भी लगभग19लाख की लागत से दो सडक़ें बनाई जा रही हैं इस प्रकार बोलना विकासखंड क्षेत्र में कुल एक लाख 48 लाख रुपए की लागत से 15 मुख्यमंत्री शुभम सडक़ योजना का भूमि पूजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news