बीजापुर

नक्सलियों की सप्लाई टीम के 3 सदस्य बंदी
26-Apr-2022 6:28 PM
नक्सलियों की सप्लाई टीम के 3 सदस्य बंदी

विस्फोटक-नगदी, नक्सल सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 26 अप्रैल।
विस्फोटक, अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री एवं नगदी सहित नक्सलियों की सप्लाई टीम के 3 सदस्यों को थाना मिरतुर एवं छसबल बेचापाल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् 25 अप्रैल को थाना मिरतुर जिला पुलिस बल व छसबल बेचापाल की संयुक्त पार्टी ग्राम बेचापाल स्कूलपारा, गायतापारा की ओर गश्त सर्चिंग व रोड निर्माण कार्य सुरक्षा ड्यूटी पर निकली थी।

 अभियान के दौरान संयुक्त पार्टी ने नक्सलियों की सप्लाई टीम के 3 सदस्य  रवि कुमार कुंजाम (24) मिरतुर थाना मिरतुर, कड़ती बुधरू (48) मिरतुर थाना मिरतुर, कल्लू सेठ उर्फ विमलेश राठौर (42) पुषनार थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर को विस्फोटक, दैनिक उपयोग की सामग्री एवं नगदी रकम सहित पकड़ा।

उक्त पकड़े गये आरोपियों द्वारा नक्सलियों के लिए विस्फोटक सामग्री कॉर्डेक्स वायर , डेटोनेटर , नगद 70हजार रुपए एवं अन्य दैनिक सामग्री ट्रैक्टर में लोड करके ले जा रहे थे। पकड़े गये आरोपियों से मेमोरंडम कथन के आधार पर उक्त विस्फोटक एवं नगदी 70 हजार रूपये बरामद किया गया।

आरोपियों के विरुद्ध थाना मिरतुर में वैधानिक कार्रवाई, गिरफ्तारी के बाद न्यायालय दन्तेवाड़ा में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news