राजनांदगांव

चुनौतियों को चिन्हांकित कर समाधान के लिए रणनीति तैयार करने निर्देश
27-Apr-2022 4:15 PM
चुनौतियों को चिन्हांकित कर समाधान के लिए रणनीति तैयार करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल।
नीति आयोग के केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी आशीष उपाध्याय ने मंगलवार को आकांक्षी जिला राजनांदगांव के विभिन्न संकेतक के संबंध में समीक्षा बैठक ली।
श्री उपाध्याय ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य, शिक्षा, अधोसंरचना सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि जिले की चुनौतियों को चिन्हांकित करते इसके समाधान के लिए रणनीति तैयार करें। कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। हमें इन पर ध्यान केन्द्रित करते कार्य करने की जरूरत है।
विविध आयामों किए जा रहे कार्यों का विश्लेषण करें, आवश्कता अनुरूप परितर्वन करते लक्ष्य प्राप्त करें।

आकांक्षी जिलों की प्रगति अन्य जिलों की तुलना में और अधिक तेज गति से होना चाहिए। इसके लिए समन्वित तरीके से कार्य करने की जरूरत है। स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने जनसामान्य में जागरूकता लाने विशेष रूप से कार्य करने कहा। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय है। बैंक सखी द्वारा वित्तीय क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी इंडिकेटर्स की एंट्री के लिए नीति आयोग की ओर से प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जा सकता है।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि आकांक्षी जिला राजनांदगांव की डेल्टा रैंकिंग के संबंध में बताया कि स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में लगातार कार्य किए गए हैं। जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के अंतर्गत कार्य करते सघन सुपोषण अभियान चलाया गया है और मानपुर, मोहला तथा छुईखदान में सुपोषण की दिशा में सतत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा धान के बदले अन्य फसल को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है और समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। जिसके कारण अन्य फसलों के रकबे में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुई प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत सडक़ निर्माण का कार्य जारी है और 6 बसाहटों तक आईटीबीपी की सुरक्षा एवं निगरानी में सडक़ निर्माण का कार्य किया जा रहा है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के निर्माण से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन आए हैं और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जा रही है। संस्थागत प्रसव को बढ़ाने लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके लिए डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा। कोविड वैक्सीनेशन का कार्य सतत जारी है। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेणु प्रकाश ने बताया कि सघन सुपोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों के सुपोषण की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है और उन्हें 4 बार भोजन दिया जा रहा है। 90 प्रतिशत कुपोषित बच्चों के वजन में वृद्धि हुई है। 15 दिन में बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है। जिले में 80 प्रतिशत एनीमिक गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, एसडीएम मोहला ललितादित्य नीलम, नगर निगम आयुक्त  आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news