बीजापुर

लखमा ने किया अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण
27-Apr-2022 9:34 PM
लखमा ने किया अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

भाजपा पर हमला बोला, पंद्रह साल की नाकामियां गिनाईं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 27 अप्रैल।
उद्योग, आबकारी एवं बीजापुर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जिले के सुदूर ग्राम पंचायत तोयनार पहुँचे। यहां उन्होंने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की विशालकाय प्रतिमा का अनावरण किया।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री लखमा ने कहा कि सुकमा के एक छोटे से नागारास गाँव में पैदा होकर तेंदूपत्ता तोडऩे वाला, गाय चराने वाला और गोदी खोदने वाला मुझ जैसा व्यक्ति विधायक बना है, यह कांग्रेस पार्टी और भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की देन है। छुआ-छूत जैसे रूढि़वाद को ख़त्म करने और कहीं भी घूमने की आज़ादी बाबा साहब के लिखे संविधान ने हमें दी है। आज आदिवासियों और अनुसूचित जातियों को आरक्षण का प्रावधान संविधान में बाबा साहब ने किया। यही कारण है कि आज हम मंत्री, सांसद, विधायक जनप्रतिनिधि बन रहे हैं। साथ ही आरक्षण के कारण ही रेल्वे, बैंकिंग, उद्योग और सरकारी नौकरियों में हमारे लोग आ रहे है। यह सब अम्बेडकर के बनाए हुए संविधान के कारण ही हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबा साहब के बनाए संविधान की बात करती है, क़ानून की बात करती है, पर एक पार्टी भाजपा है जो संविधान को तोडऩे की बात करती है। समाज को समाज से लड़ाने की बात करती है।

जनसभा में मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा के पंद्रह सालों के नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा और डॉ. रमन सिंह की सरकार लोगों को केवल दु:ख ही दिए है। भाजपा और डॉ. रमन सिंह घोषणायें तो बहुत करते थे, पर वे कभी पूरे नहीं हुए। लेकिन पिछले तीन वर्षों में ही भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों के कज़ऱ् माफ़ किए, धान का समर्थन मूल्य 2500/- किया, तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 4000/- दे रही है।

सभा में उपस्थित लोगों को बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जो कुछ भी है, उसके मूल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का दिया हुआ संविधान ही है, जो हमें यहाँ तक पहुँचाया है, उन्होंने ऐसा संविधान का निर्माण किया है कि हम सब इस संविधान में समाहित हैं। वह चाहे किसी भी जाति, धर्म और समाज का हो, सभी को एक मंच पर लाकर खड़ा करने का काम बाबा साहब ने किया है।
विक्रम शाह मंडावी ने अपने संबोधन में बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण पर समाज के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि तोयनार में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना की माँग लम्बे समय से समाज के लोग कर रहे थे, जो आज पूरी हुई।

इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने तोयनार में आदिवासी समाज के लिए सामाजिक भवन हेतु आठ लाख रुपए और महार समाज के सामाजिक भवन के लिए आठ लाख देने की घोषणा भी की है। जनसभा को जि़ला पंचायत सदस्य एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने भी संबोधित किया। सभा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news