कोरबा

नेता के बेटे ने की हाथापाई, थानेदार ने तान दी रिवाल्वर
28-Apr-2022 8:21 AM
नेता के बेटे ने की हाथापाई, थानेदार ने तान दी रिवाल्वर

पसान थाने को ग्रामीणों ने घेरा, भारी हंगामे के बाद हालत काबू में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 28 अप्रैल। आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने में हंगामा करने वाले एक युवक पर थाना प्रभारी ने पिस्तौल तान दी जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया। स्थिति संभालने के लिए दूसरे थानों से पुलिस बल भेजा गया और किसी तरह मामला शांत कराया गया।

जानकारी के अनुसार प्रशांत के एक फॉरेस्ट गार्ड शारदा प्रसाद शर्मा ने ग्राम खमरिया के दीपक टेकाम के विरुद्ध जनवरी महीने में थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने दीपक टेकाम के खिलाफ आईपीसी की धारा 392, 353, 294 और 506 के तहत अपराध दर्ज किया था।

मंगलवार को दीपक टेकाम पसान में घूमने के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसे पकड़ कर थाने में बिठाया गया था। इसके बाद पसान के उप-सरपंच के बेटे राजकुमार शर्मा ने थाना प्रभारी को फोन करके दीपक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और उसे छोड़ने के लिए दबाव बनाया। थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे ने आरोपी को छोड़ने से मना कर दिया। इससे नाराज राजकुमार शर्मा अपने कुछ साथियों को लेकर रात में थाने पहुंचा और वहां हंगामा मचाने लगा।

दूसरे दिन फिर राजकुमार शर्मा ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचा और वहां नारेबाजी होने लगी। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल किया है जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि राजकुमार ने थानेदार के साथ हाथापाई कर दी। इससे उत्तेजित थानेदार ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कर राजकुमार शर्मा की कनपटी पर तान दी। हालांकि इसके बाद उससे रिवाल्वर वापस रख ली। रिवाल्वर निकालकर धमकाने को लेकर वहां पर मौजूद ग्रामीण फिर हंगामा करने लगे। इस बीच वहां पर भीड़ भी बढ़ गई।

स्थिति संभालने के लिए आसपास के थानों से भी पुलिस बल को बुलाया गया और अधिकारी भी कटघोरा से पहुंचे और समझा बुझा कर ग्रामीणों को शांत किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news