बालोद

नगर विकास संबंधित मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
28-Apr-2022 4:04 PM
नगर विकास संबंधित मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 28 अप्रैल।
संघर्ष एवं निर्माण समिति के तत्वावधान में नगर के विकास से संबंधित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय गार्डर पुल के समीप एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। सर्व प्रथम उपस्थित समिति के लोगों द्वारा शंकर गुहा नियोगी के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने आयोजित सांकेतिक धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसपी प्रबंधन और सरकार ने हमारे दल्लीराजहरा की खदानों से अरबों रुपयों का लाभ अर्जित किया है, परंतु दुर्भाग्य की बात यह है कि इतना लाभ अर्जित करने के बावजूद भी न बीएसपी प्रबंधन और न ही सरकार ने इस शहर के विकास में कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते यहां की स्थिति अतयंत ही दयनीय हो गई है।

उन्होंने कहा कि न तो यहां अच्छी स्वास्थ्य सुविधा है, न ही बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था, ना ही तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था और ना ही रोजगार की व्यवस्था इन सभी चीजों के अभाव में मजबूरन यहां के लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हमारे अधिकारों को छीन कर अन्य जगहों को विकसित किया गया है, पर अब हम ऐसा नहीं होने देंगे, हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे। चाहे इसके लिए हमें रेल ही क्यों न रोकनी पड़े।

पार्षद मोईनुद्दीन ने कहा कि संघर्ष एवं निर्माण समिति की और से 20 दिनों पूर्व ही प्रशासन एवं बीएसपी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपकर अनकी 6 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग की गई थी। परंतु प्रशासन व बीएसपी प्रबंधन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। पार्षद ने कहा कि पिछले 60 वर्षों से भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा यहां की खदानों से लौह अयस्क का दोहन करते आ रही है परंतु राजहरा के लोगों को उनकी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने मे प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

समिति की 6 सूत्रीय मांगों में संघर्ष एवं निर्माण समिति द्वारा सौंपें गए। 6 सूत्रीय मांगों में भिलाई भेजे जा रहे लौह अयस्क का एक रेक स्थानीय ट्रांसपोर्टर को दिया जाए, ठेका कार्य में शत प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रखा जाए, अपेटिश एकट के तहत माइंस में स्थानीय प्रशिक्षित युवाओं को रखा जाए, नगर मे बीएसपी की बंद पड़ी शालाओं में केन्द्रीय विद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की शाला खोली जाए, नगर में खेल अकादमी की स्थापना एवं राजहरा माइंस अस्पताल को एम्स में अपग्रेड किया जाए।

एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन में नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, विशाल मोटवानी, प्रमोद तिवारी, विजय भान, सूरज विभार, चंद्र प्रकाश सिन्हा, जनक निषाद, यंगेश देवांगन, विवेक मसीह, संतोष पांडेय, गुंडू राव, प्रमिला पारकर, ममता नेताम, विजय लश्रमी,  किशोर कराडे, ग्राम पंचायत बिटाल की सरपंच पवन बाई सहित काफी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news