राजनांदगांव

ढाई साल पहले मोबाइल दुकान में चोरी, उत्तराखंड जेल से लाया गया
28-Apr-2022 4:43 PM
ढाई साल पहले मोबाइल दुकान में चोरी, उत्तराखंड जेल से लाया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल।
शहर के गुड़ाखू लाइन स्थित पिंटू मोबाइल दुकान में ढ़ाई साल पहले चोरी की घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर हल्दवानी (नैनीताल)उत्तराखंड जेल से लाकर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लालबाग सिंधी कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय तोषण बिरवानी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत् 6 जुलाई 2019 को 10 बजे के आसपास दुकान बंद कर अपने घर चला गया। सुबह सूचना मिली कि मोबाइल दुकान का शटर तोडक़र किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा करीबन 60 लाख  रुपए का मोबाइल चोरी कर ले गए हैं। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार विवेचना के दौरान इसके पूर्व आरोपीगण प्रीतम पिता बैजनाथ जयसवाल आदर्श कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा व गोविंद पिता रमेशचंद नागंलगांव थाना सारंग जिला फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार कर चोरी की गई कुछ मोबाइल बरामद किया गया है।

इसी क्रम में विवेचना के दौरान सूचना मिली कि उक्त चोरी के प्रकरण के 2 आरोपी हल्दवानी (नैनीताल) उत्तराखड्डड जेल में बंद है। जिसमें माननीय सीजेएम न्यायालय राजनांदगांव से प्रोड्क्शन वारंट प्राप्त कर एक टीम सउनि अनिल यादव के नेतृत्तव में भेजकर वहां से आरोपियों को लाने हेतु भेजा गया था। इसमें से एक आरोपी फकरू उर्फ  फकरूद्दीन (32) बावला तहसील ताउडु जिला नुह हरियाणा को लाकर माननीय न्यायालय  में पेश कर पूछताछ कर चोरी की घटना में शामिल होना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया।

 मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी अफजल बावला तहसील ताउडु जिला नुह़ हरियाणा को हल्दवानी पुलिस द्वारा 30 अप्रैल के पूर्व  सीजेएम  न्यायालय राजनांदगांव में पेश करने की जानकारी मिली है। शेष आरोपी काशम खान व तारीफ की भी अन्य जेलों में बंद होने की जानकारी मिली है। शीघ्र प्रोड्क्शन वारंट प्राप्त कर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news