राजनांदगांव

टेंट हाउस संचालक पर एफआईआर
28-Apr-2022 4:55 PM
टेंट हाउस संचालक पर एफआईआर

डस्टबिन उखाडक़र फेंकने का मामला

राजनांदगांव, 28 अप्रैल।  नगर निगम द्वारा ममता नगर में केनरा बैंक ट्रांसफार्मर के पास कचरा संग्रहण के लिए लगाए गए डस्टबिन को रौनक कैटर्स एवं टेंट हाउस के संचालक प्रो. जसपाल सिंह अरोरा द्वारा उखाडक़र फेंकने के मामले में महापौर हेमा सुदेश देशमुख के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त ने शहर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि ममता नगर में केनरा बैंक ट्रांसफार्मर के पास निगम द्वारा गीला एवं सूखा कचरा एकत्रित करने दो नग हरा एवं नीला डस्टबिन स्टैंड सहित लगाया गया था, जिसे रौनक कैटर्स एवं टेंट हाउस के प्रो. जसपाल सिंह अरोरा द्वारा गैस कटर मशीन से काटकर डस्टबिन को अन्यत्र फेंक दिया गया था। अरोरा के इस कृत्य के लिए शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने शहर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गयी है।

उन्होंने बताया कि डस्टबिन तोडक़र फेंक देने से ममता नगरवासियों को कचरा फेंकने में परेशानी होने लगी और उनके द्वारा नाराजगी भी व्यक्त की गई। किसी भी शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाना दंडनीय अपराध है, जिसे देखते एफ.आईआर दर्ज कराई गयी है और इस प्रकार जनहित के एवं शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने पर किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news