राजनांदगांव

भारतीदासन नांदगांव के प्रभारी सचिव
28-Apr-2022 4:58 PM
भारतीदासन नांदगांव के प्रभारी सचिव

निगम आयुक्त के तौर पर शहर विकास में रही अहम भूमिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल।
प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक दृष्टिकोण के लिहाज से कसावट लाने राजनांदगांव जिले में प्रभारी सचिव के रूप में एस. भारतीदासन को नियुक्त किया है। 2006 बैच के आईएएस डॉ. भारतीदासन वर्तमान में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव भी हैं। उनकी जिला प्रभारी सचिव की नियुक्ति को लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी अहम माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द ही प्रदेश के दौरे पर निकलने वाले हैं। इससे पूर्व राज्य सरकार ने जिलेवार प्रभारी सचिवों की नियुक्ति कर दी है। डॉ. दासन 2009 से 2011 के बीच आयुक्त के तौर पर पदस्थ रहे हैं। उस दौरान उन्होंने राजनांदगांव शहर की अधोसंरचना और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई। उनके ही कार्यकाल में राजनंादगांव शहर में फ्लाई ओवर, वीआईपी रोड समेत बायपास निर्माण की कार्ययोजना तैयार की गई थी।

डॉ. भारतीदासन हाल ही में हुए फेरबदल के चलते स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव भी नियुक्त हुए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही वह जिले के दौरे पर पहुंचेंगे। ‘छत्तीसगढ़’  से चर्चा करते डॉ. दासन ने कहा कि सरकार की तमाम योजनाओं को मूर्तरूप देने का उद्देश्य लेकर सभी कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि जल्द ही वह जिले के दौरे पर पहुंचेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news