राजनांदगांव

खैरागढ़ के नए ओएसडी सोनकर ने संभाला प्रभार
28-Apr-2022 4:59 PM
खैरागढ़ के नए ओएसडी सोनकर ने संभाला प्रभार

चिकित्सक रहते आईएएस अफसर बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अप्रैल।
नवगठित जिला खैरागढ़ के ओएसडी के तौर पर 2013 बैच के आईएएस जगदीश सोनकर ने बुधवार देर शाम को विधिवत रूप से प्रभार ग्रहण कर लिया।
खैरागढ़ जिले के प्रशासनिक नक्शे में अस्तित्व में आने से पूर्व राज्य सरकार ने डॉ. सोनकर को प्रशासनिक बसाहट के लिए फिलहाल ओएसडी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। जिले के अस्तित्व में आते ही वह कलेक्टर के रूप में कामकाज करेंगे। डॉ. सोनकर प्रशासनिक हल्के में काफी सरल माने जाते हैं। इंदौर से एमबीबीएस उत्तीर्ण डॉ. सोनकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्य कर चुके हैं। धमतरी और गरियाबंद में जिला पंचायत सीईओ रहते हुए उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया। महासमुंद में भी वह कुछ समय तक पदस्थ रहे।

खैरागढ़ जिले को सुव्यवस्थित रूप देने का जिम्मा उनके कंधे पर रहेगा। वह पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने खैरागढ़ की भौगोलिक और सामाजिक संरचना के अलावा राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर जानकारी ली है। खैरागढ़ में जिला मुख्यालय के लिए भवन की तलाश करते हुए वह अपने मातहत अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं।

‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते हुए डॉ. सोनकर ने कहा कि खैरागढ़ को प्रदेश के उत्कृष्ट जिले के रूप में पहचान दिलाने की कोशिश होगी। सरकार की मंशा के अनुरूप नए जिले निर्माण से अंतिम छोर के व्यक्ति को भी लाभ मिलेगा। बहरहाल डॉ. सोनकर  के चिकित्सक होने का भी अंदरूनी इलाकों के बाशिंदों को फायदा होगा। वहीं चिकित्सकीय क्षेत्र में भी बेहतर  कार्य होने की प्रबल संभावना रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news