दन्तेवाड़ा

डॉक्टरों की नियुक्ति में स्थानीय को वरीयता
28-Apr-2022 5:37 PM
डॉक्टरों की नियुक्ति में स्थानीय को वरीयता

सामान्य सभा में कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दन्तेवाड़ा, 28 अप्रैल। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए रिक्त पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की जल्द नियुक्ति के संबंध में चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने कहा कि नियुक्ति क्रम में सबसे पहले स्थानीय चिकित्सकों को प्राथमिकता दी जाए। इसके पश्चात संभाग के और आखिर में प्रदेश के चिकित्सकों को नियुक्ति दी जानी चाहिए।

    जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है, इसके लिए प्रशासन लगातार कार्य करता रहे। लोगों को दवा की उपलब्धता, विशेषज्ञ चिकित्सकों आदि की उपलब्धता के संबंध में लगातार मॉनिटरिंग होती रहे। उन्होंने कहा कि बस्तर में वनोपज का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। टोरा, कोदो -कुटकी आदि का उत्पादन होता है इसका यदि हम अच्छे से प्रोसेसिंग कर वैल्यू एडिशन करें दें तो बड़े पैमाने पर हमारे स्व-सहायता समूह की महिलाओं इसके माध्यम से आय अर्जित कर सकती हैं। जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में पेयजल की समस्या के संबंध में भी चर्चा की गई। सदस्यों ने पीएचई अधिकारी से कहा कि जिन ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की समस्या की आशंका है वहां इसकी मानिटरिंग की जाए तथा किसी भी क्षेत्र में पेयजल की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बैठक में बरसात के पूर्व पौधारोपण पर भी चर्चा की गई। साथ ही स्कूल आरंभ होने के पूर्व सभी छात्रावासों एवं आश्रम शालाओं की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में बरसात के पहले सभी सोलर लाइट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बैंक लिंकेज उपलब्ध कराने आवश्यक समन्वय के निर्देश दिए गए। कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा गया कि राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत धान के बदले दूसरी फसल लगाने जैसी योजनाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे किसानों को चिन्हांकित करें और उन्हें अन्य फसलों के लिए भी प्रेरित करें।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, जिला पंचायत सदस्य  रामू राम नेताम, विमला शोरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आकाश छिकारा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news