बलरामपुर

एनीकट के गेट खराब, पानी बह गया
28-Apr-2022 7:48 PM
एनीकट के गेट खराब, पानी बह गया

तत्काल ठीक कराने प्रभारी मंत्री ने अफसरों को दिए निर्देश

रामानुजगंज, 28 अप्रैल। नगर के वार्ड क्रमांक 9 महामाया मंदिर के समीप कन्हर में बने एनीकट के गेट खराब होने के कारण अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में ही एनीकट का पानी पूरा बह गया, जिसे लेकर प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने चिंता व्यक्त करते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को तत्काल गेट से हो रहे लीकेज को सुधार करवाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर विभाग अधिकारियों के साथ एनीकट निरीक्षण करने पहुंचे और जल्द एनीकट के गेट से हो रहे लीकेज को ठीक कराने की बात कही।

गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग के द्वारा 9 करोड़ की लागत से एनीकट निर्माण कराया गया था। तत्कालीन अधिकारियों के लापरवाही एवं अनियमितता के कारण एनीकट का आज तक लाभ नगरवासियों को नहीं मिला। एनीकट के सभी गेट लीकेज होने कारण अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में ही एनीकट का पूरा पानी बह गया, जिससे नगर में गंभीर जल संकट उत्पन्न होने के पूरे आसार हैं, वहीं अब एनीकट के गेट के लीकेज को सुधारने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने भी गंभीरता दिखाते हुए इस पर चिंता व्यक्त की एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को लीकेज को सुधारने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता संजय ग्रायकर, एसडीओ ए.के. तिवारी सहित विभाग के अधिकारी एनीकट का निरीक्षण करने पहुंचे एवं जल्द गेट के लीकेज को ठीक करा लेने की बात कही।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय ग्रायकर ने बताया कि एनीकट में आवश्यक सुधार हेतु कार्ययोजना भी बनाया गया है शासन से स्वीकृति के बाद कार्य कराया जाएगा। गेट के लीकेज को ठीक करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी एवं जल उप संभाग अंबिकापुर को पत्र लिखा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news