राजनांदगांव

प्रेम में असफल रोजगार सहायक ने की खुदकुशी
29-Apr-2022 12:27 PM
प्रेम में असफल रोजगार सहायक ने की खुदकुशी

   गैरआदिवासी युवती से विवाह न होने से क्षुब्ध था    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अप्रैल।
छुरिया ब्लॉक के एक रोजगार सहायक ने प्रेम में असफल होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस खबर से माता-पिता बेसुध हो गए हैं। मृतक को एक गैर आदिवासी युवती से प्रेम हो गया था। कई बार वैवाहिक प्रस्ताव लेकर मृतक युवती के परिजनों से भी मिला था, लेकिन जात-पात की भावना से ग्रसित युवती के घरवालों ने विवाह से इंकार कर दिया। जिसके चलते रोजगार सहायक ने अपने घर में खुदकुशी कर ली।

महाराष्ट्र से लगे पंडरापानी पंचायत में रोजगार सहायक अनिल अरकरा पदस्थ था। उसका समीप के गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती ने गैर आदिवासी होने का हवाला देकर विवाह करने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले युवती का किसी अन्य युवक से विवाह हो गया। इसके बाद से रोजगार सहायक मायूस हो गया था और  27 अप्रैल की दोपहर को अपने गृहग्राम किडकाड़ी स्थित मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के समक्ष प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामले भी सामने आया है। रोजगार सहायक के आत्महत्या किए जाने की खबर से परिजन सकते में हैं। वहीं पुलिस घटना से जुड़े तथ्यों को खंगाल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news