राजनांदगांव

गौशालाओं के नाम परिवर्तन पर विचार-विमर्श
29-Apr-2022 3:44 PM
गौशालाओं के नाम परिवर्तन पर विचार-विमर्श

राजनांदगांव, 29 अप्रैल ।  छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के क्रियान्वयन समिति की बैठक गत् दिनों रायपुर में गौ सेवा आयोग अध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक में गौसेवा आयोग के सदस्यों अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य गौ सेवा आयोग के क्रियान्वयन समिति की बैठक गत् 27 अप्रैल को रायपुर के बीज निगम बोर्ड के सभागार में आहुत की गई थी। बैठक में राजेश्री महंत रामसुंदरदास महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग की अध्यक्षता में क्रियान्वयन समिति ने बिंदुवार विभिन्न कार्यसूची पर गहन विचार-विमर्श किया गया। गौवंशियों के उचित रख-रखाव एवं संवर्धन के साथ ही गौशालाओं को निर्धारित समय पर दिए जाने वाले अनुदान, उसकी उपयोगिता की जानकारी तथा राज्य के अनेक जिलों में गौठानों को दिए जाने वाले मासिक राशि की उपयोगिता के संदर्भ में जानकारियां हासिल की गई। कुछ नए गौशालाओं को पंजीकृत करने तथा कुछ गौशालाओं के नाम में परिवर्तन से संबंधित बातों पर भी विचार विमर्श हुआ, जिन गौशालाओं में वाद-विवाद की स्थितियां है या जिन पर कानूनी कार्रवाई संचालित हो रही है, उनके बारे में भी व्यापक जानकारी ली गई।

अध्यक्ष गौसेवा आयोग ने प्रशासनिक अधिकारियों को यह निर्देशित किया कि वे उन गौशालाओं पर जिनके संचालन की गड़बडिय़ों की जानकारी हमें समय-समय पर प्राप्त हो रही है। अचानक निरीक्षण करने का निर्देश दिया और आवश्यकता अनुरूप उन पर कार्रवाई करने के आदेश दिए। सदस्यों के टीए-डीए की जानकारियां भी अध्यक्ष ने लिया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग  उपाध्यक्ष मन्नालाल यादव, सदस्य शेखर त्रिपाठी, पुरुषोत्तम साहू, अटल बिहारी यादव, महेंद्र सिंह सावन्नी, डॉ. डीके ध्रुव,  डॉ. लक्ष्मी अजगल्ले, डॉ. राजीव देवरस, डॉ. सुषमा मिश्रा, डॉ. अमित जैन, आरती वर्मा, एमएल साहू तथा मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news