बलरामपुर

अस्थाई सडक़ निर्माण को ले पार्षद ने जताई आपत्ति, स्थाई सडक़ की मांग
29-Apr-2022 7:59 PM
अस्थाई सडक़ निर्माण को ले पार्षद ने जताई आपत्ति, स्थाई सडक़ की मांग

राजपुर, 29 अप्रैल। नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 6 में मुख्य मार्ग से लेकर कोरवा कॉलोनी तक जाने वाली मार्ग में अस्थाई सडक़ निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद ने आपत्ति जताई है।

वार्ड क्रमांक -6 में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल व सेंट जेवियर्स स्कूल व अन्य शासकीय कार्यालय संचालित होने के कारण सैकड़ों नागरिकों का आना-जाना लगा रहता है, जिसको देखते हुए नगर पंचायत के द्वारा सीसी सडक़ का निर्माण किया जा रहा था, परन्तु भूस्वामियों ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए सडक़ निर्माण को बन्द करा दिया था।

निर्माण कार्य पुन: प्रारम्भ कराए जाने को लेकर लगभग चार माह पूर्व वार्डवासियों के द्वारा वार्ड पार्षद के साथ संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपकर सडक़ निर्माण कार्य को पूर्ण कराए जाने की मांग की थी, लेकिन ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं होने से वार्डवासियों में रोष उत्पन्न होने लगा था। वहीं वर्तमान में मुख्यमंत्री के आने की अटकलों के बीच पुन: अस्थाई सडक़ का निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर वार्ड क्रमांक 4 एवं 6 के पार्षद पुरनचंद जायसवाल एवं विश्वास कुमार गुप्ता ने वार्डवासियों जनभावना को देखते हुए स्थाई सडक़ की मांग की है। वहीं स्थाई सडक़ निर्माण नहीं होने पर वस्तु स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news