बलरामपुर

बाजार शेड व आंबा भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किए बिना बंद-अंकुश
29-Apr-2022 8:01 PM
बाजार शेड व आंबा भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किए बिना बंद-अंकुश

जिपं सदस्य ने कहा सडक़ किनारे बाजार लगने से कभी भी हो सकती है दुर्घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 29 अप्रैल।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के कुसमी विकासखंड अंतर्गत सामरी में 2016 में स्वीकृत बाजार शेड निर्माण एवं आंगनबाड़ी भवन का कार्य एवं सामरी में खेल मैदान के बाउंड्रीवाल का भी निर्माण पूरा नहीं होने पर जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने इस मामले को लेकर आवाज उठाई थी, जिसके बाद आनन-फानन में कार्य को प्रारंभ कराया गया था, परंतु कार्य को पूर्ण किए बगैर फिर बंद कर दिया गया है एवं काफी समय बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है।

कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत सामरी में स्वीकृत बाजार शेड निर्माण का कार्य विभागीय लापरवाही के कारण आज भी अधूरा पड़ा है। जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह के द्वारा इस मामले को उठाने के बाद प्रशासन हरकत में आया था और निर्माण कार्य शुरू कर दी गई है। परंतु निर्माण कार्य पूर्ण किए बिना ही काम बंद कर दिया गया है।

जिपं सदस्य अंकुश सिंह ने बताया कि बाजार निर्माण का कार्य आधा अधूरा होने से आज भी सामरी बाजार सडक़ किनारे लगता है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इस मार्ग में सैकड़ों की संख्या में बॉक्साइट वाहनों का रोजाना आना-जाना होता है, ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर सडक़ किनारे बाजार लगाने को मजबूर हैं। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण नहीं होने से वहां के बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। बच्चे जर्जर कच्चे मकान व खुले आसमान में पढऩे को मजबूर हैं।


जिला पंचायत सदस्य ने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 2016 में मनरेगा एवं 14वें वित्त आयोग के मद से प्रथम भाग में 18.94 लाख की लागत से सामरी ग्राम पंचायत में हाट बाजार निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हुआ था। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के द्वारा उक्त कार्य में भारी अनियमितता की गई है, जिसके कारण आज भी हाट बाजार आधा अधूरा है और जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news