बलरामपुर

विद्युत संविदा संघ ने मुख्यमंत्री से 15 मिनट का मांगा समय
29-Apr-2022 8:12 PM
 विद्युत संविदा संघ ने मुख्यमंत्री से 15 मिनट का मांगा समय

बलरामपुर, 29 अप्रैल। विद्युत संविदा संघ 51 दिनों से मुख्यमंत्री से 15 मिनट का समय मांग रहे हैं, ताकि अपनी स्थिति से उन्हें अवगत करा सकें। विद्युत संविदा कर्मी प्रदेश स्तरीय जिला मुख्यालयों को ज्ञापन व अन्य माध्यमों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

छ.ग. पॉवर स्टेट कंपनी में कार्यरत बलरामपुर जिले के संविदा विद्युत कर्मचारी 2 सूत्रीय नियमितीकरण एवं अनुकंपा नियुक्ति मांगों को लेकर शांतिपूर्ण गांधीवादी विचारधारा के साथ आंदोलन कर रहे हैं। निहत्थे विद्युत संविदा कर्मचारियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतपूर्वक बल का प्रयोग कर लाठी चार्ज करने एवं आंदोलन को समाप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न धाराओं में विद्युत संविदा संघ के प्रतिनिधियों पर गलत धारा में अपराध दर्ज किए गए, जिसके विरोध एवं 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन के 52वें दिन प्रदेश के 32 जिलों के 28 जिला मुख्यालयों में से बलरामपुर जिले के विद्युत संविदा कर्मचारियों एवं परिजनों के द्वारा कलेक्टर एवं तहसीलदार बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञात हो कि वर्ष 2003, 2007, 2009, और 2011 में संविदा विद्युत कर्मचारियों को तत्कालीन शासन के द्वारा नियमित कर दिया गया था, लेकिन 2016 और 2018 में भर्ती से लिए गए संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जा रहा है, इन्हीं संविदा कर्मचारियों में से 26 कर्मियों की विद्युत कनेक्शन कार्य करते हुए दुर्घटना में मौत हो चुकी है तथा लगभग 100 कर्मचारी इसी प्रकार दुर्घटना से अपंग और अपाहिज हो चुके हैं, लेकिन शासन की ओर से कोई पहल नहीं किया जा रहा है, जबकि जान हथेली में रखकर विद्युत कर्मचारी दिन-रात अपनी ड्यूटी पर लगे रहते हैं।

ज्ञापन सौंपने वालों में रोशन तिर्की, अंकित गुप्ता, राजू गुप्ता, अमित राय, आशीष तिर्की, शशि, रविंद्र यादव, सुभाष यादव, दशरथ, सुभाष, तथा दर्जनों संविदा विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news