दन्तेवाड़ा

नए सुपोषण केंद्र व आश्रम बनाये जाएंगे-लखमा
29-Apr-2022 9:59 PM
नए सुपोषण केंद्र व आश्रम बनाये जाएंगे-लखमा

प्रभारी मंत्री ने सडक़-पुलिया का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 29 अप्रैल।
आबकारी और उद्योग मंत्री एवं दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कुआकोंडा विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भूसारास में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजनांतर्गत निर्मित सडक़ दंतेवाड़ा से रेटेम पारा का लोकार्पण किया। उक्त सडक़ की लंबाई 1.80 और लागत राशि 105.95 लाख रुपए है। इसके साथ ही विशेष केंद्रीय सहायता मद से पुलिया निर्माण का भी लोकार्पण किया गया। इस कार्य की लागत राशि 199.00 लाख है।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़मिरी में कुआकोंडा आई. टी. आई. भवन से मुंडापारा ( गढ़मिरी ) जिसकी लंबाई 3 किलोमीटर एवं लागत राशि 182.87 लाख से निर्मित सडक़ का लोकार्पण किया।

श्री लखमा ने भूसारास के ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को सुविधाएं मिल रही हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए देवगुड़ी निर्माण हेतु 10-10 लाख रुपए प्रदान किया गया है। साथ ही पुजारी, पेरमा, गायता, सिरहा गुनिया को 7-7 हजार रुपए दिया जा रहा है। पंच और सरपंचों के वेतन में वृद्धि की गई है। उन्होंने लिफ्ट एरीगेशन की सुविधा से अब ग्रामवासियों को रागी, कोदो, कुटकी के उत्पादन में बेहतर कार्य करने को कहा।

उन्होंने कहा कि अब महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से अंडा का उत्पादन कर आंगनबाड़ी, सुपोषण केंद्रों, आश्रमों में दिया जा रहा है। साथ ही समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर मंत्री श्री लखमा ने कहा कि मुरुमपारा भूसारास में नए सुपोषण केंद्र, एवं आश्रम बनाये जाएंगे।

इस मौके पर विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने गोंडी में उद्बोधन करते हुए ग्राम वासियों को बधाई दी। छत्तीसगढ़ पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष छबिंद्र महेंद्र कर्मा ने जिले में किये गए विकास कार्यों के बारे में आम जनता को अवगत कराया।

शहीद रोडा पेदा की मूर्ति स्थापना
इस मौके पर क्रांतिकारी शहीद वीर रोडा पेदा के बलिदान का स्मरण करते हुए मंत्री ने कहा कि गढ़मिरी में रोडा पेदा की मूर्ति निर्मित की जाएगी। साथ ही गढ़मिरी में रोडा पेदा के नाम से तालाब, कॉलेज व आदिवासी भवन का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री द्वारा आर्थिक सहायता राशि 10 हजार रुपये का चेक आदिवासी नर्तक दल को दिया गया।

आबकारी मंत्री द्वारा जिले के सर्किट हाउस स्थल पर विकासखण्ड से आये 62 हितग्राहियों को जनसम्पर्क निधि से विभिन्न प्रयोजन हेतु जैसे स्वरोजगार, आर्थिक सहायता, इलाज हेतु प्रशासकीय स्वीकृत कुल 3 लाख 56 हजार रूपये राशि के चेक का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवधेश गौतम, वरिष्ठ नागरिक विमल सुराना, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news