जशपुर

जशपुर भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का आरोप, थाने में करेंगे शिकायत
30-Apr-2022 2:18 PM
जशपुर भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का आरोप, थाने में करेंगे शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 30 अप्रैल।
फेसबुक पर बनाये गए पेज ‘जशपुर की राजनीति’ को भाजपा ने कांग्रेस का हथकंडा बताते हुए इसके खिलाफ थाने में शिकायत करने की बात कही है। उनका कहना है कि फर्जी प्रोफाइल के जरिये उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है।

गुरुवार को इस आईडी से कई लोगों को फ्रैंड रिच्ेस्ट भेजे गए। इस पेज में प्रोफाइल फोटो सांसद गोमती साय की है। इसके अलावा अधिकांश अपलोड तस्वीरें भाजपा नेता की है। पेज से यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि किस व्यक्ति ने यह पेज तैयार किया लेकिन भाजपा नेताओं की तस्वीर होने पर यह समझा गया कि यह पेज भाजपा की ओर से ही बनवाया गया है। भाजपा के लोग अपनी ओर से पता लगाने की कोशिश कर ही रहे थे कि इसमें एक पोस्ट ऐसी थी जिसमें भाजपा की आलोचना थी। इसके बाद भाजपा नेताओं को संदेह होने लगा कि उनकी पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए फेक आईडी बनाई गई है।

भाजपा के मीडिया प्रभारी फैजान ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में करने की बात कही है। उनका आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने इसे बनाया या बनवाया है। आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सूरज चौरसिया ने कहा है कि हम लोगों के पास इस तरह के फालतू काम में लगने की फुर्सत नहीं है। हमारे विधायक विनय भगत लगातार क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं, हमारा उसी पर फोकस है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news