राजनांदगांव

विधायक के पूर्व प्रतिनिधि पर धोखाधड़ी का आरोप, शिकायत
30-Apr-2022 4:51 PM
विधायक के पूर्व प्रतिनिधि पर धोखाधड़ी का आरोप, शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
डोंगरगढ़, 30 अप्रैल।
डोंगरगढ़ क्षेत्र के अमलीडीह की पूर्व सरपंच के पति ने डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के पूर्व प्रतिनिधि के विरुद्ध धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है।  

अमलीडीह पंचायत की पूर्व सरपंच सुनीता बाई के पति यादराम चंद्रवंशी ने शनिवार को पुलिस से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता यादराम के मुताबिक 5 साल पहले महेश सेन डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू का प्रतिनिधि था। डोंगरगढ़ जनपद में विधायक प्रतिनिधि होने का रसूख दिखाते यादराम चंद्रवंशी से 10 लाख रुपए की राशि से सीसी रोड की स्वीकृति दिलाने के एवज में कमीशन के तौर पर एक लाख रुपए मांगे। उस दौरान एकमुश्त रकम नहीं होने के चलते शिकायतकर्ता ने महेश को किस्तों में एक लाख रुपए का भुगतान किया।

रकम लेने के बाद भी जब सीसी रोड का कार्य स्वीकृत नहीं हुआ तो यादराम ने महेश से रकम वापस करने का दबाव बनाया। उस दौरान महेश और यादराम के बीच रकम को लेकर कई बार कहा-सुनी हुई। आरोप है कि यादराम को महेश ने राजनीतिक रौब दिखाते हुए कई बार अपमानित किया।  यादराम ने रकम वापस नहीं मिलने की स्थिति में शिकायत की है। यादराम ने महेश सेन के खिलाफ दस्तावेज भी साक्ष्य के तौर पर पुलिस को दिए हैं। कुछ दिनों पहले आरोपी महेश सेन के खिलाफ एक और मामले में शिकायत की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news