कवर्धा

ब्लॉक के 7 केंद्रों में 3 हजार से अधिक ने दी नवोदय प्रवेश परीक्षा
30-Apr-2022 10:40 PM
ब्लॉक के 7 केंद्रों में 3 हजार से अधिक ने दी नवोदय प्रवेश परीक्षा

केंद्र के नाम में अस्पष्टता के चलते पालक रहे परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 30 अप्रैल। विकासखंड मुख्यालय में शनिवार को जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 केंद्रों के माध्यम से किया गया, जिनमें कन्या परिसर भोरमदेव बोड़ला के नाम से लोग भ्रमित होकर नगर के पूर्व माध्यमिक कन्या परिसर बोड़ला में काफी संख्या में परीक्षार्थी व पालक पहुंच गए, जबकि उनका केंद्र महाराजपुर  में था। इस तरह नाम में अस्पष्टता के चलते सैकड़ों पालकों को केंद्र खोजने में काफी परेशानी हुई।

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को लेकर नगर में ही परीक्षा के आयोजन को लेकर 4 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, पूर्व माध्यमिक कन्या शाला, सरस्वती शिशु मंदिर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आज सवेरे से ही इन सभी परीक्षा केंद्रों में पालकों व  छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी हुई थी।

बोड़ला ब्लॉक में बनाए गए 7 परीक्षा केंद्रों में कुल 3416 विद्यार्थियों के द्वारा जवाहर नवोदय परीक्षा में भाग लिया जाएगा, जिसमें कन्या परिसर भोरमदेव में 588 बच्चे परीक्षा में भाग ले रहे हैं, जिनमें से सैकड़ों पालक आज सवेरे से ही नगर के पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में पहुंच गए, जिन्हें ड्यूटी पर कार्यरत शिक्षकों द्वारा केंद्र के विषय में अनभिज्ञता जताने पर पालक और छात्रों को परेशानी उठानी पड़ी।

स्कूल के कुछ शिक्षकों द्वारा  कन्या परिसर महाराजपुर में होने की जानकारी दी गई, तब पालकों ने राहत की सांस ली और जिनके पास स्वयं का साधन था और जिनके पास समय बचा हुआ था वे समय रहने पर हड़बड़ी में महाराजपुर के लिए रवाना हुए बाकी कुछ छात्र जो खुद के साधन से नहीं आए थे, उनको काफी परेशानी उठानी पड़ी है इस प्रकार बोड़ला में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में केंद्र के स्पष्ट नाम व स्थान उल्लेखित न होने के चलते सैकड़ों छात्र व परिजन भटकते नजर आए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news