कांकेर

दो घरों में चोरी, जेवर-नगदी पार, जांच में जुटी पुलिस
30-Apr-2022 10:46 PM
 दो घरों में चोरी, जेवर-नगदी पार, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 30 अप्रैल। नगर के डीहीपारा वार्ड में रात को चोरों ने 2 घरों से 5 लाख रुपए से अधिक के गहने और नगद पार कर दिए। चोर असली सोने को साथ ले गए वहीं आर्टिफिशियल गहनों को बिस्तर में ही छोड़ दिया है। घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है। चोरों की पतासाजी हेतु कांकेर से एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लेकर बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार  केशकाल नगर के डीहीपारा निवासी शैलेंद्र ध्रुव परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बालोद गए हुए थे। तभी 28 अप्रैल की रात शातिर चोरों ने बड़ी ही सफाई से दरवाजे में लगे ताले को तोड़ कर घर के भीतर प्रवेश किया, और एक-एक कमरे में बड़े ही सफाई से जांच कर गहनों और पैसों पर हाथ साफ किया। इसके ठीक बाद उन्होंने घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पीछे स्थित पटवारी दिलीप नेताम के घर चोरी की। उनके घर के सदस्य भी किसी कारणवश शहर से बाहर गए थे। चोरों ने उनके घर से लगभग डेढ़ लाख रुपए के गहनों और पैसों की चोरी की गई है।

इस संबंध में थाना प्रभारी राजेंद्र मण्डावी का कहना है कि नगर के दो घरों में अज्ञात चोरों के गिरोह ने चोरी की है। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। घटनास्थल की जांच हेतु कांकेर से एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड बुलवाया गया था, जिनकी मदद से दोनों घटनास्थलों की बारीकी से जांच की गई है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही अब नगर में पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त बढ़ा दिया जाएगा, ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news