सुकमा

2 गाडिय़ों में टक्कर, 4 घायल, सीआरपीएफ के जवानों ने घायलों को अस्पताल भेजा
30-Apr-2022 10:48 PM
2 गाडिय़ों में टक्कर, 4 घायल, सीआरपीएफ के जवानों ने घायलों को अस्पताल भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दोरनापाल, 30 अप्रैल। आज शाम सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना अंतर्गत पुसवाड़ा में 2 गाडिय़ों में टक्कर हो गई। इस सडक़ दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक को गंभीर चोट आई थी, जिसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना की पुष्टि सुनील शर्मा ने की है।

इन घायलों में एक गाड़ी के भीतर बुरी तरह से फंस गया था, जिसे सीआरपीएफ के जवानों ने निकाला। इसके बाद घायलों की स्थिति को देखते हुए सुकमा एसपी सुनील शर्मा और सीआरपीएफ 74 वीं बटालियन के कमांडेंट डीएन यादव ने तत्काल उन्हें सुविधा पहुंचाते हुए दोरनापाल उप स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

 बताया जा रहा है कि ये सभी घायल जगरगुंडा मेले में शामिल होने जा रहे थे, जो कि कोंटा के व्यापारी बताया जा रहे हैं और अपने साथ सामान लेकर मेले में दुकान लगाने निकले थे, लेकिन जगरगुंडा इलाके से वापस लौट रही एक वाहन से पुसवाड़ा के पास भिड़ंत हो गई, जिसमें गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मेले में सामान बेचने जा

रहे थे कारोबारी

दुर्घटना में घायल सभी व्यापारी थे, जो कोंटा से जगरगुंडा मेले में सामान बेचने जा रहे थे। गम्भीर रूप से घायल रंजीत को अंदरूनी चोट आई है, वहीं अन्य घायलों के नाम सुशांत मंडल, जितेंद्र मंडल, गोलू मंडल बताया गया है।

सभी कारोबारी शनिवार को जगरगुंडा के मेले में सामान बेचने जा रहे थे। इसी दौरान पुसवाड़ा के पास टिप्पर और तूफान वाहन आपस में टकरा गए, इसमें वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद वाहन में घायल बुरी तरह फंसे हुए थे।

हादसे की खबर मिलते ही सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी कमांडेंट और सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने जवानों को तुरंत राहत के लिए भेजा। जवानों ने घायलों को निकाला औऱ 108 वाहन में 3 घायलों को भेजा, वहीं एक घायल बुरी तरह गाड़ी में फंसा हुआ था जिसे निकालकर सीआरपीएफ की एंबुलेंस में दोरनापाल स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया।

 चारों घायल में से एक को गंभीर चोट आई थी, जिसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है, वही पांचवें व्यक्ति को हल्की खरोच आई थी, जिसका उपचार सीआरपीएफ कैंप में ही कर लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news