राजनांदगांव

युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष के लिए 23 तो ग्रामीण में आधा दर्जन प्रत्याशी
01-May-2022 12:13 PM
युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष के लिए 23 तो ग्रामीण में आधा दर्जन प्रत्याशी

12 मई से 12 जून तक मेम्बरशिप और वोटिंग साथ-साथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मई।
कांग्रेस की रीढ़ माने जाने वाली युवक कांग्रेस में संगठन चुनाव के पहले पड़ाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 23 उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल किया है। वहीं ग्रामीण अध्यक्ष के लिए आधा दर्जन प्रत्याशी मैदान में हैं। इस चुनाव के जरिये युवक कांग्रेस के नए अध्यक्ष की ताजपोशी होगी। शहर और ग्रामीण अध्यक्ष के लिए राजनीतिक तौर पर कई तरह की सियासी दांव-पेंच चल रही है।

युवक कांग्रेस के चुनाव में दिग्गज नेताओं ने अपने पसंदीदा चेहरों को आगे किया है। जिसके जरिये वरिष्ठ नेता अपनी सियासी पकड़ संगठन में बनाने इच्छुक हैं। इधर दावा-आपत्ति स्कूटनी के बाद 5 मई को अंतिम सूची जारी होगी। प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के जरिये कांग्रेस संगठन युवाओं को आगे लाने के उद्देश्य लिए हुए हैं। ऑनलाइन चुनाव से नए अध्यक्षों का निर्वाचन होगा। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अपने करीबियों को संगठन में स्थापित करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। युवक कांग्रेस को सांगठनिक रूप से कांग्रेस पार्टी का आधार स्तंभ माना जाता है। यूथ की राजनीति से जुडऩे वाले युवकों के जरिये आगे संगठन मजबूत होगा।

इस बीच 12 मई से 12 जून तक सदस्यता और मतदान साथ-साथ होगा। लगभग एक माह की इस प्रक्रिया से उम्मीदवारों को अपनी जीत की राह को आसान करने का मौका रहेगा। महीनेभर तक प्रत्याशियों को मेम्बरशिप और अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए मेहनत करनी होगी। मेम्बर बनते ही एक के माध्यम से युवा अपने पसंदीदा प्रत्याशी को लेकर वोट कर पाएंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी मेम्बरशिप को लेकर गहरी दिलचस्पी दिखाई है, ताकि अपने करीबी उम्मीदवार के पक्ष में वोट दिलाने में आसानी हो।

मतदाताओं को रिझाने हाई-टी पार्टी और दावत भी
युवक कांग्रेस के प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। युवा मतदाताओं को अपने पाले में लेने के लिए उम्मीदवार हाई-टी पार्टी में गरमा-गरम समोसे, कचोरियां और दही से बने पेय पदार्थ परोस रहे हैं। भीषण गर्मी में लस्सी और छाछ का जायका लेते हुए युवा उम्मीदवारों की राजनीतिक क्षमता को परख रहे हैं। युवा मतदाता  युवक कांग्रेस की तासीर के अनुरूप उम्मीदवारों की जांच पड़ताल कर रहे हैं। मेम्बरशिप के लिए मतदाताओं को 50 रुपए का भी भुगतान देना पड़ेगा। मेम्बर बनते ही 3 प्रत्याशियों को वोट देने के पात्र होंगे। मतदाता जिलाध्यक्ष के अलावा प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव को भी वोट करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news