कांकेर

नक्सलियों के विरूद्ध केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अभियान चलाएं
01-May-2022 9:50 PM
नक्सलियों के विरूद्ध केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अभियान चलाएं

एसपी ने ली राजपत्रित पुलिस अधिकारी व थाना-चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक

कांकेर,  1 मई। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, और थाना व चौकी प्रभारियों की शनिवार को समीक्षा बैठक ली।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए अपराध पर नियंत्रण, विवेचना में उन्नत तकनीकों का उपयोग एवं बदलते समाज एवं परिवेष के अनुरुप अद्यतन करने, शिकायतों, मर्ग, अपराध निराकरण में प्राथमिकता देने एवं योजना बनाकर कार्य करने, साथ ही जिले में तैनात सीएपीएफ  बलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर नक्सल उन्मुलन हेतु नक्सलियों के विरूध्द अभियान संचालित करने निर्देशित किया।

सायबर के इस युग में पुलिस को अधिकाधिक नई तकनीकों का उपयोग करने के लिए कहा, शराब, सट्टा, जुआ के पूरे चैनल की पड़ताल कर अंतिम आरोपी तक टीम बनाकर कार्रवाई करने आदेशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने  पुलिस कर्मचारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाना व चौकी में आने वाले आम जनता की शिकायतों को गौर से सुनकर त्वरित निराकरण करने एवं उन्हें हर संभव मदद करने,महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों का त्वरित निराकरण करने ,चौकी व थाने के रिकार्ड सही संधारण एवं साफ-सफाई पर ध्यान देने, बंदीगृह में बंद संदेहियों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने, पेंडिग गिरफ्तारी व स्थायी वारंट को अधिक से अधिक तामिली करने कहा, ताकि आम जनता के साथ मधुर संबंध स्थापित कर  आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े।

उन्होंने अवैध जुआ-सट्टा, शराब पर कार्यवाही करने, लंबित अपराध की समीक्षा कर त्वरित निराकरण करने,नक्सलियों के विरूद्ध केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अभियान संचालित करने आदि के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में धीरेन्द्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर, डॉ. अनुराग झा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कांकेर, प्रषांत सिंह पैकरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर, डॉ. चित्रा वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस , अमरनाथ सिदार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़, सिद्धांत तिवारी उप पुलिस अधीक्षक नक्स.ऑप्स, डॉ मैखलेन्द्र प्रताप सिंह उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर्स, अविनाष ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी,रवि कुमार कुजूर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर, तथा जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news