जान्जगीर-चाम्पा

स्वच्छता बहनों के साथ बोरे बासी खाकर मनाया श्रमिक दिवस
02-May-2022 3:17 PM
स्वच्छता बहनों के साथ बोरे बासी खाकर मनाया श्रमिक दिवस

नगर पालिका का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा,  2 मई ।
अंर्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल के संयोजकत्व में वार्ड क्रमांक 04 के एस. एल. आर. सेन्टर में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर के मुख्य आतिथ्य एवं सभी पार्षदों की उपस्थिति में स्वच्छता बहनों के साथ बोरे बासी खाकर श्रमिक दिवस की बधाईयां दी।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सुश्री शशिकांता राठौर ने कहा कि जबसे छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार बनी है तबसे हमारे छत्तीसगढ़ के महापुरूषों ने जिस छत्तीसगढ़ राज्य की कल्पना की थी। उन सपनों को यह सरकार पूरा कर रही है। छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों, लोक संस्कृति को बढ़ावा देकर छत्तीसगढिय़ा मान सम्मान और स्वाभिमान को बढ़ाया है उसी कड़ी में गरीब मजदूरों के सम्मान में हमारे प्रदेश की प्राचीन खान-पान बोरे बासी खाने की अपील से छत्तीसगढ़ की संस्कृति की पहचान अंर्तराष्ट्रिय स्तर पर होने लगी है। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के नेताओं के इस निर्णय पर हमें गर्व है। कार्यक्रम को नपाप अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, सभापति विवेक सिसोदिया, एल्डरमेन रफिक सिद्धीकी, एल्डरमेन श्रीमति हेमलता राठौर ने भी संबोधित कर कहा कि बटकी म बासी अउ चुटकी म नून पर हमें गर्व है। कार्यक्रम का संचालन सभापति रामविलास राठौर ने व आभार प्रदर्शन वार्ड पार्षद श्रीमति भगवंतीन यादव के किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभापतिगण रामकुमार यादव, विष्णु यादव, श्रीमति सीमा राजू शर्मा, अमरसिंह गोड़, संतोष गढ़ेवाल, अशरफ खान, पार्षद प्रीतम कश्यप, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, एल्डरमेन कालू अग्रवाल, भोलू यादव, कुमारी बाई, देव कुमार राठौर, बबलू राठौर, सतीश सहित स्वच्छता बहनें उपस्थित थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news