बेमेतरा

कृषि मंत्री ने 77.84 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन
02-May-2022 3:57 PM
कृषि मंत्री ने 77.84 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन

मिलेगी बेहतर सिंचाई सुविधा का लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 मई।
प्रदेश के कृषि, जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे प्रदेश के साथ-साथ बेमेतरा जिले में आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैय्या कराने नई-नई सौगाते दे रहे हैं।
कृषिमंत्री ने कल शनिवार को साजा क्षेत्र प्रवास के दौरान जलसंसाधन विभाग एवं मण्डी बोर्ड के अन्तर्गत 77 करोड़ 84 लाख 27 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें जलसंसाधन विभाग के अन्तर्गत 11 स्थानों पर तटबंध सुरक्षा, एनीकट कम काजवें का निर्माण, व्यपवर्तन योजना की मुख्य नहर एवं लघु नहरों का रिमॉडलिंग तथा लायनिंग कार्य, एनीकट कम रपटा निर्माण आदि शामिल हैं। कृषि मंत्री ने ग्राम सेमरिया में मण्डी बोर्ड द्वारा 62 लाख 42 हजार रु. की लागत से बनने वाले 13 नग गली कांक्रिटीकरण की आधार शिला रखी।

कृषि मंत्री ने जलसंसाधन विभाग के 11 कार्यों का शिलान्यास किया इनमें विधानसभा साजा अन्तर्गत तटबंध सुरक्षा योजना के तहत ग्राम देउरगांव में 220.82 लाख रुपये, मासुलगोंदी मे 224.04 लाख रुपये, सोनपांडर में 224.12 लाख रु. बुधवारा में 190.84 लाख रु. भोजेवारा में 128.76 लाख रु. चोरभ_ी-चेचानमेटा एनीकट कम काजवें का निर्माण कार्य 248.77 लाख रु. कुबिया व्यपवर्तन का शेर्ष कार्य, मुख्य एवं लघु नहरों का रिमॉडलिंग तथा लायनिंग कार्य 675 लाख रु., करुआ व्यपवर्तन योजना की मुख्य एवं लघु नहरों का रिमॉडलिंग तथा लाइनिंग एवं पक्के कार्य 1701 लाख रु., डोटू व्यपवर्तन शीर्ष एवं (एलबीसी एवं आरबीसी) लघु नहरों का रिमॉडलिंग तथा लाइनिंग कार्य 3612 लाख रु., गब्दी व्यपवर्तन योजना की बायीं तट नहर का रिमॉडलिंग एवं लाइनिंग कार्य के लिए 270.50 लाख रुपये एवं विधानसभा बेमेतरा अन्तर्गत ग्राम डोटू नाला पर हडग़ांव-केछवई एनीकट कम रपटा का निर्माण कार्य के लिए 226 लाख रु. शामिल हैं।

इस अवसर पर इस अवसर पर बंसी पटेल, संतोष वर्मा, शालीनी मनोज जयसवाल, मनोज जयसवाल, डेनिस यादव, बिजेंदर वर्मा, जनार्दन सिंह राजपूत, रमेशचंद्र तिवारी, जितेन्द्र जैन, योगेशवर सोनी, ज्योति राठी, पुष्पा प्रकाश सिन्हा, अवधेश गोयल, संतोष बाजिगर यादव, सागर सिन्हा, रमेश निर्मलकर, रवि सेन, ईश्वरीय निर्मलकर, दिनेश वर्मा, मनोज राजपूत, रोहित वर्मा, शांता निर्मलकर, दिनेश साहू, थानेशवर साहू, भूजल मिश्रा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news