सूरजपुर

एसईसीएल बिश्रामपुर में मजदूर दिवस को खनिक दिवस के रूप में मनाया
02-May-2022 9:54 PM
एसईसीएल बिश्रामपुर में मजदूर दिवस को खनिक दिवस के रूप में मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 2 मई। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में भी 1 मई को खनिक दिवस के रूप में मनाया गया। क्षेत्र के महाप्रबंधक ने ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने कहा कि 1 मई को खनिक दिवस के रूप में क्षेत्र में मनाया जाता है। उन्होंने खनिक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1 मई को दुनिया सहित तमाम देशों में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक संघों को समर्पित रहता है।

इस दिन को मई दिवस व मजदूर दिवस भी कहा जाता है। आज मजदूरों की उपलब्धियों को और देश के विकास में उनके योगदान को सलाम करने का दिन है यह दिन मजदूरों के सम्मान उनकी एकता और उनके हक के समर्थन में मनाया जाता है।जबकि एसईसीएल खनिक दिवस के रूप में मनाती है।

महाप्रबंधक बिश्रामपुर अमित सक्सेना ने खनिक दिवस के अवसर मजदूरों के संबंध में कई जानकारियां भी दी। कार्यक्रम के अवसर पर सीटू के ललन सोनी,श्रमिक नेता सुजीत सिंह,एचएमएस के अरविंद सिंह कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पार्थो चटर्जी व आभार प्रदर्शन प्रबंधक कार्मिक आरके तिवारी ने किया। इस अवसर पर सभी विभाग के प्रमुख एवं श्रमिक नेता तथा कामगार उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news