बेमेतरा

चौरे को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावपूर्ण विदाई
03-May-2022 2:34 PM
चौरे को सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावपूर्ण विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 मई।
जिले में पदस्थ सउनि महेश लाल चौरे के सेवानिवृत्त होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्हें भाव पूर्ण विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने सउनि महेश लाल चौरे के स्वस्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की। वे अब अपने परिवार को भरपूर समय दे पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि सउनि महेश लाल चौरे ने पुलिस विभाग में लगभग 38 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। इस दौरान सउनि राजनांदगांव एवं बेमेतरा जिले के विभिन्न थाना ,चौकी में अपनी सेवा प्रदान की। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया। एसपी सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग में सेवा के दौरान अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अपने सेवा के दौरान चौरे ने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई सेवा के दौरान अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए सउनि पद पर पहुंचे। ज्ञात हो कि सउनि महेश लाल चौरे सन 1983 में आरक्षक के पद पर जिला राजनांदगांव में भर्ती हुए थे।

एएसपी पंकज पटेल, एएसपी रामकुमार बर्मन एवं डीएसपी राजेश कुमार झा ने कहा कि चौरे ने पुलिस विभाग में शालीन एवं मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई गृह विभाग में संवेदनशील होकर ड्यूटी करनी पड़ती है। इसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया। पुलिस परिवार की से हम उनके स्वस्थ्य, दीर्घायु एवं सुखमय जीवन की कामना करते है।इस अवसर पर एएसपी पंकज पटेल, एएसपी रामकुमार बर्मन, डीएसपी राजेश कुमार झा, सोनू वर्मा, स्टेनो अजय देवांगन, लुमेश देवांगन, प्रदीप देशमुख, महेन्द्र भुआर्य, प्रवीण लोहले, दीपक गाजेवाल, संतोष सोनवानी, अम्रेन्द्र सिंह, विनोद शर्मा एवं सेवानिवृत्त चौरे का पत्नि गिरजा चौरे, पुत्र पवन चौरे, बहू मोनिका चौरे, लडकी-लक्ष्मी श्रीरंगे, दमांद-तानू श्रीरंगे, लडकी मीता बैधे, दामांद संजय बैधे व अन्य परिजन एवं पुलिस कार्यालय में उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news