बेमेतरा

चंदनू-खंडसरा सोसायटी में अवैध जाइम व अमानक खाद जब्त
03-May-2022 3:05 PM
चंदनू-खंडसरा सोसायटी में अवैध जाइम व अमानक खाद जब्त

समितियों के पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 मई।
कृषि विभाग की टीम ने समितियों में छापामार कार्रवाई कर अमानक व अनाधिकृत रुप से रखी गई खाद को जब्त किया है। इस खाद को लेकर समितियों के पास से कोई भी दस्तावेज भी नहीं मिले हैं। किसानों के साथ जिस तरह से खाद के नाम पर जबरदस्ती की जा रही है और अमानक खाद खपाई  जा रही है और अनाधिकृत रूप से खाद बेचने का काम समितियों में की जा रही थी। इस बात का पर्दाफाश कृषि विभाग द्वारा किया गया है। क्योंकि विभाग की टीम ने सेवा सहकारी समिति चंदनू व सेवा सहकारी समिति खंडसरा में अनाधिकृत रूप से जाइम खाद के नाम पर लगभग 1500 बाल्टी खाद जब्त कर समितियों को सुपुर्दनामा में दिया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों जहां किसान अपनी खरीफ फसल की तैयारी में खाद की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं। हालांकि समिति में इन दिनों सिर्फ यूरिया खाद की आपूर्ति हो रही है, उसमें भी जैविक खाद के नाम पर किसानों को अन्य खाद भी दिया जा रहा है।

इसे लेकर किसानों में नाराजगी भी सामने आई है, किंतु इससे हटकर जिले के सेवा सहकारी समिति चंदनू और खंडसरा में ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जब औचक निरीक्षण किया गया तो लगभग 15 सौ बाल्टी जाइम खाद पाया गया। परिणाम स्वरूप कृषि विभाग ने इसे गंभीर मामला मानते हुए पूरे खाद को जब्त कर समिति के खिलाफ कार्यवाही की है, हालांकि उक्त खाद का सुपुर्दनामा समितियों को ही दिया गया है। समिति में औचक निरीक्षण के दौरान जिले जिले के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डा. श्याम लाल साहू, सहकारिता विस्तार अधिकारी सोमेंद्र साहू सहित जिले के सहकारिता निरीक्षक व कृषि विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे।

वहीं, इस संबंध में जब वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डा. श्याम लाल साहू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रशासन के दिए गए निर्देश पर निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां पर बाल्टी में जाइम नामक खाद काफी तादाद में पाया गया, जिसे जब्त करने की कार्यवाही की गई है तथा सुपुर्दनामा में संबंधित समितियों को सौंपा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news