बालोद

छोटे भाई ने हत्या कर तालाब पार दफनाया
03-May-2022 5:51 PM
छोटे भाई ने हत्या कर तालाब पार दफनाया

13 दिन बाद शव निकाल डीएनए टेस्ट के लिए भेजा, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद,  3 मई। दो भाइयों के बीच वाद-विवाद के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई, वहीं घटना पर पर्दा डालने छोटे भाई ने अगले सुबह बड़े भाई के शव को गांव में बन रहे तालाब के पार में ले जाकर दफना दिया। कोटवार की सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकाल डीएनए टेस्ट के लिए भेजा और आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बालोद जिले के अंतिम छोर वनांचल क्षेत्र स्थित मंगचुआ थाना के गांव चिलमगोटा डोरवेपार की है।

मंगचुआ थाना प्रभारी दिलीप नाग से मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल की रात को आरोपी छोटे भाई गोविंद कुरेटी (30) का बड़े भाई कृष्णा कुरेटी (36) के साथ उनके हरकतों को लेकर विवाद शुरू हुआ।

घर में छोटे भाई के साथ उनकी पत्नी व बच्चे के अलावा बड़ा भाई भी रहता था। बड़ा भाई लड़ाई झगड़ा जैसे घटनाओं में लिप्त रहता था, जिसकी शिकायत छोटे भाई व उनके परिवार को मिलते रहती थी। उन्नीस अप्रैल की रात को आरोपी का अपने बड़े भाई के साथ घर की बदनामी होने की बात लेकर कहासुनी हुई, धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच वाद विवाद के दौरान धक्का-मुक्की होने से बड़ा भाई जमीन पर गिर पड़ा और जमीन पर पड़े पत्थर से उनके सिर को लगने से मौत हो गई।

अगले दिन सुबह आरोपी गोविंद अपने बड़े भाई कृष्णा के शव को घर से ले जाकर गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर वन विभाग द्वारा निर्माण करवाए जा रहे तालाब के पार में ले जाकर दफना पूरे साक्ष्य को मिटा घटना को दबा दिया था।

कोटवार की सूझबूझ से घटना से उठा पर्दा

थाना प्रभारी नाग ने बताया कि गांव के कोटवार थाने में सूचना दी कि गांव का एक व्यक्ति कृष्णा कुरेटी कुछ दिनों से दिखाई नहीं दे रहा है। उनके छोटे भाई को पूछने पर गोलमोल व कुछ दिनों से घर नहीं आने की जानकारी दे रहे हैं। जिसकी सूचना के आधार पर मामले की जांच शुरू कर उसके छोटे भाई गोविंद को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसके बाद छोटे भाई ने पूरे मामले के बारे में बताकर शव को दफनाए स्थान के बारे में बताया, जिसके आधार पर 2 मई को तालाब पार में दफनाए गए शव को निकाल डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया।

दिलीप नाग मंगचुआ थाना प्रभारी का कहना है कि कोटवार की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव को बाहर निकाल डीएनए टेस्ट के लिए भेज आरोपी छोटे भाई को हिरासत में ले विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है। विवेचना जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news