बीजापुर

मुल्क में अमन चैन की दुआ के साथ अदा की ईद की नमाज
03-May-2022 8:46 PM
मुल्क में अमन चैन की दुआ के साथ अदा की ईद की नमाज

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 मई।
माहे रमजान में कड़ी धूप और गर्मी के बीच 30 रोजे पूरे करने के बाद शहर के मुस्लिम समुदाय के लोग मंगलवार को ईदुल फित्र की नमाज़ ईदगाह में पढ़ी। नमाज़ के बाद देश,प्रदेश व बस्तर में अमन चैन,व भाईचारा कायम रखने की खाश दुआ मांगी  गई।

ईद के ठीक एक दिन पहले चांद रात को बाजार में रौनक बढ़ गई है। लोग देर रात तक सेवईं, मेवे, कपड़े और दीगर सामान खरीदते रहे। ईदुल फित्र की खास नमाज शहर  के ईदगाह में  सुबह 9 बजे जामा मस्जिद के इमाम द्वारा नमाज़   अदा कराई गई ।ईदगाह में तेज गर्मी को देखते हुए शामियाना लगाया गया था ,कमेटी की जानिब से  ईदगाह में शरबत का इंतज़ाम भी किया गया था । मीठी ईद को लेकर लोगो के साथ बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। नमाज के बाद सभी एक दूसरे के गले लग मुबारक बाद देते रहे। अन्य समाज के लोग भी ईदगाह पहुँचकर हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी।

कोविड काल के दो साल बाद यह पहला मौका है जब ईदगाह में पूरे जमात के साथ ईद की नमाज़ अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग बढ़ी संख्या में कब्रिस्तान जाकर अपने दिवंगत परिजनों की कब्र पर दुआएं की।

प्रेस क्लब ने पिलाया शरबत
ईदगाह मैदान में प्रेस क्लब की जानिब से ईद की नमाज पढऩे आये सभी मुस्लिम भाइयो को रुआब्ज़ा की शर्बत पिलाकर ईद की मुबारकबाद दी गई।  प्रेसक्लब अध्यक्ष कमलेश पैंकरा ने कहा कि क्लब सामाजिक सौहाद्र और सरोकारों के सदैव कार्य करता रहेगा। मुस्लिम समाज ने प्रेस क्लब का शुक्रिया अदा किया।

ईदी कलम का किया वितरण
ईद के पवित्र त्योहार पर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा बच्चों को ईदी कलम का वितरण किया गया। फाउंडेशन के बीजापुर अध्यक्ष अय्यूब खान ने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलम का वितरण किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news