बेमेतरा

पुतरा-पुतरी की शादी में झूमे बच्चे
04-May-2022 7:21 PM
पुतरा-पुतरी की शादी में झूमे बच्चे

नए मटके से देवी-देवताओं को चढ़ाया जल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 4 मई।
जिला मुख्यालय सहित अंचल में धूमधाम से उत्साह के साथ अक्षय तृतीय त्यौहार मनाया गया। आज ग्राम देवी को नए मटकी में जल अर्पण किया गया घरों में पुतरा-पुतरी का विवाह संपन्न कराया गया।

मंगलवार को अक्ति पर्व पर नए मटके से पानी भरकर देवी-देवता में जल चढ़ाया गया। 
बताया जाता है कि इस दिन नए मटके से ठंडे पानी पीना प्रारंभ किया जाता है। शादी के लिए ब्रह्म मुहूर्त माना गया है। जिले में कल सैकड़ों की संख्या में विवाह संपन्न हुआ। दूसरी ओर बच्चों ने पंडाल सजा कर घरों में गुड्डा-गुडिय़ा का ब्याह पूरे रीति-रिवाज से किया। मुहूर्त में किसी भी तरह के नए व्यवसाय का शुभारंभ, गृह प्रवेश, सगाई, शादी, नामकरण, जनेऊ संस्कार करने से वह फलदाई होता है। गांव-गांव अलग तरह रस्म अदायगी किया गया। 

अक्ती पर्व पर विवाह का रस्म पूरी तरह से अदायगी की जाती है। वहीं खरीफ फसल बोआई शुरू आमतौर पर गांव में इस दिन ठाकुरदेव या ग्राम प्रमुख देवी-देवता के सामने धान दोने पर रखकर पूजा किया जाता है, इसके बाद इसी धान से खरीफ फसल की बुवाई प्रारंभ किया जाता है। साथ ही जिला मुख्यालय में भगवान परशुराम चौक पर विशाल प्रतिमा का कल विधि-विधान पूर्वक स्थापित किया गया जिसमें समिति के सदस्य के अलावा समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news