बेमेतरा

अब बेरला में भी मिलेगी जेनेरिक दवा
04-May-2022 9:04 PM
अब बेरला में भी मिलेगी जेनेरिक दवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 4 मई।
सस्ती दवा दुकान योजना के तहत नगर पंचायत बेरला में मंगलवार को धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर  शुभारंभ विधायक आशीष छाबड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि मेडिकल स्टोर का फीता काटकर किया।

इस अवसर पर बेरला नगर वासियों विधायक छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश के हमारे मुखिया भूपेश बघेल की दुरगामी सोच का नतीजा है, की प्रदेश में सस्ती दवा दुकान योजना के तहत धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर दवाइयां उपलब्ध होंगी।

उपभोक्ताओं को दवाइयो की एमआरपी पर न्यूनतम 50 से 9 प्रतिशत औऱ अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा, स्वास्थ्य सुविधा सुगमता से सुलभ कराने प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है कम खर्च में मरीजों को बीमारियों से निजात मिलेगी, उन्होंने कहा कि धन्वंतरि मेडिकल स्टोर के माध्यम से जनता को सस्ती दर में बेहतर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होंगी, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को दवाइयों के खर्च में राहत मिलेगी। 

इस अवसर पर रामेश्वर देवांगन, रसबिहारी कुर्रे, भारतभुषण साहू, हीरा देवलाल वर्मा, राजेश दुबे, सुनील जैन, प्रमोद गौसेवक, अर्जुन देवांगन, प्रदीप ठाकुर, रीना बघेल, चितरेखा साहू, सविता हिरवानी, किशन साहू, संतोष साहू, मानक चतुर्वेदी, फत्ते जैन, विजय जैन, पुखराज सोनी, राजकुमार सेन, गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत, जीतेंद्र जोशी सहित नगरवासी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news