बलरामपुर

400 किमी की दांडी यात्रा पूरी, संघ ने किया स्वागत
04-May-2022 9:08 PM
400 किमी की दांडी यात्रा पूरी, संघ ने किया स्वागत

मनरेगा कर्मचारी संघ ने कहा सरकार हमारी मांगें माने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 4 मई।
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर आज 31वें दिन भी मनरेगा कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा।

मनरेगा संविदा कर्मियों द्वारा 12 अप्रैल से दंतेवाड़ा से रायपुर की दांडी यात्रा 400 किलोमीटर की दूरी तय कर 30 अप्रैल को पूर्ण किया गया, इसमें रामचंद्रपुर विकासखंड के अजीत खलखो, राम ख्याल सिंह भी सम्मिलित हुए। उनका छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी महासंघ के द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया।

 अभनपुर से दांडी यात्रा में सूर्यदीप जायसवाल,गोकुल चंद जायसवाल, सुदामा यादव, रामदास, प्रवीण कुजुर, रामपुकार यादव, रघुनाथ मेहता, राजेश कुशवाहा, चंद्रमणि सिंह, अनिल सिंह आदि शामिल हुए। महासंघ के द्वारा इनका भी फूलमाला से हड़ताल के दौरान स्वागत किया गया।

आज छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के हड़ताल का 31वां दिन होने के बाद भी कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ आंदोलन में डटे हैं। सभी का एक स्वर में कहना है कि जब तक हमारी सरकार मांगें मान नहीं लेती, तब तक हम इसी प्रकार अनिश्चितकालीन आंदोलन में बैठे रहेंगे। हम लोगों की जायज मांगों को संवेदनशील सरकार को माननी चाहिए।

फर्जी मस्टररोल निकाला जा रहा है
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के दबाव में रामचंद्रपुर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में सरपंच सचिव एवं मेंट के माध्यम से मस्टररोल फर्जी तरीके से निकाला जा रहा है जबकि वास्तविक स्थिति में मजदूर फील्ड में कार्य नहीं कर रहे हैं। कार्य नहीं मिलने का वास्तविक मजदूर पलायन करने को भी मजबूर हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news